लाइसेंस प्राप्त एयर मॉडलर की ओर से यह एयरो शो प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें हेक्सा कॉप्टर लावर ड्रॉपिंग, एयरक्राट मॉडल बैनर टोइंग, हेलीकॉप्टर मॉडल लाइंग, चंद्रयान मॉडल लाइंग और एयरक्राट मॉडल एरोबेटिक्स शामिल होंगे। यह शो 3 से 12 साल के बच्चों के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है।
इस शो में एरोप्लेन, हेलीकॉप्टर और ड्रोन को कैसे ऑपरेट किया जाता है, उसको कंट्रोल करने के तरीके और उसके पार्ट्स की जानकारी भी दी जाएगी। इसके वैज्ञानिक पहलुओं को भी बताया जाएगा। द कुलिश स्कूल ने इस अनोखे शो को विज्ञान, तकनीक और हवाई रोमांच के संगम के रूप में प्रस्तुत किया है। ज्यादा जानकारी और पंजीकरण के लिए वेबसाइट www.thekulishschool.com पर लॉग इन या फोन नंबर 9057531015 पर कॉल करें।
एक्सपीरियंशियल लर्निंग
द कुलिश स्कूल ने प्रारभ से ही एक्सपीरियंशियल लर्निंग (अनुभवात्मक शिक्षण) को अपनी शिक्षण शैली का अभिन्न अंग बनाया है। यह एक ऐसी आधुनिक शिक्षण प्रक्रिया है, जिसमें नन्हे विद्यार्थी ज्ञान और विज्ञान का अर्जन, व्यावहारिक गतिविधियां, इंटर्नशिप, फील्ड एक्सरसाइज एवं अन्य उपयोगी अनुभवों के द्वारा होता है, जो कक्षा के ज्ञान को वास्तविक दुनिया की स्थिति से जोड़ते हैं। इस दिशा में द कुलिश स्कूल ने कई एक्सपीरियंशियल लर्निंग के सेशन करवाए हैं। जिसमें शामिल हैं-’द स्टार गेजिंग सेशन, एफएम रेडियो विजिट एंड वर्किंग ऑफ रेडियो स्टेशन, माइंड रीडिंग एंड मैंटलिस्ट सेशन, सांभर लेक विजिट एंड सॉल्ट मेकिंग प्रोसेस, मानसी झावेरी सेशन ऑन पेरेंटिंग, एग्रीकल्चर फार्म विजिट, सेशन विद सुपर थर्टी फेम आनंद कुमार, गोनेर विलेज विजिट फॉर विलेज लाइफ आदि।
’द कुलिश स्कूल’ ग्लोबल अर्थात वैश्विक स्तर की सर्वोत्तम शिक्षा पद्धति का अनुसरण करता है, जो वर्तमान के राष्ट्रीय शिक्षा बोर्ड से काफी भिन्न है। जहां राष्ट्रीय बोर्ड अत्यधिक थ्योरी व निश्चित पारंपरिक विषय आधारित पाठ्यक्रम को आधार बनाता है, वहीं अंतरराष्ट्रीय शिक्षण सिस्टम जांच आधारित समग्र पाठ्यक्रम को बढ़ावा देता है। जहां राष्ट्रीय बोर्ड लिखित परीक्षाओं पर निर्भर हैं, जबकी अंतरराष्ट्रीय बोर्ड में कोर्स वर्क, शोध और प्रैक्टिकल शामिल हैं।
योग्य, सक्षम व प्रतिभाशाली टीचर्स
द कुलिश स्कूल का यह मजबूत विश्वास है कि वैश्विक शिक्षा पद्धति भारत में तभी संभव है, जब यहां पर योग्य, सक्षम व प्रतिभाशाली टीचर्स हों। द कुलिश स्कूल की विविध विशेषज्ञता से भरपूर फैकल्टी पाथवे स्कूल, हैरिटेज स्कूल, द दून स्कूल, इंडस वैली स्कूल, प्रोमोथिस स्कूल, जैस दुबई जैसे प्रसिद्ध संस्थानों से आते हैं, जो छात्रों के लिए विश्वस्तरीय सीखने का माहौल सुनिश्चित करते हैं।
7वीं कक्षा तक प्रवेश शुरू
’द कुलिश स्कूल’ में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नर्सरी से कक्षा 7 तक के एडमिशन किए जा रहे हैं। स्कूल को इस सत्र से 7वीं कक्षा तक अपग्रेड कर दिया है।