scriptगजब का क्रेज, जेडीए की गोविंद विहार आवासीय में 202 प्लॉट के लिए एक लाख से अधिक आवेदन, आज अंतिम तिथि | Patrika News
जयपुर

गजब का क्रेज, जेडीए की गोविंद विहार आवासीय में 202 प्लॉट के लिए एक लाख से अधिक आवेदन, आज अंतिम तिथि

Jaipur Development Authority : जेडीए की तीनों योजनाओं की बात की जाए तो शुक्रवार सुबह दस बजे तक एक लाख 88 हजार आवेदन आ चुके हैं। वहीं गोविंद विहार में एक प्लॉट के लिए अब तक औसत 505 आवेदकों ने आवेदन किया है।

जयपुरFeb 07, 2025 / 12:06 pm

rajesh dixit

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण की गोविंद विहार आवासीय योजना में इन दिनों प्लॉट खरीदने का गजब का क्रेज देखने को मिला है। इस आवासीय योजना में मात्र 202 प्लॉट के लिए शुक्रवार सुबह दस बजे तक एक लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं। शुक्रवार को ही आवेदन करने की अंतिम तिथि है। गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी बीस फरवरी को निकाली जाएगी। जेडीए की ओर से इन दिनों तीन आवासीय योजना के लिए आवेदन फॉर्म लिए जा रहे हैं। इन तीन आवासीय योजना में सबसे अधिक क्रेज गोविंद विहार योजना में देखने को मिला है।

संबंधित खबरें

जेडीए ने गोविंद विहार, अटल विहार व पटेल नगर आवासीय योजना के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें गोविंद विहार व अटल विहार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि सात फरवरी रखी गई है। जबकि पटेल नगर आवासीय योजना की अंतिम तिथि 13 फरवरी है।
जेडीए की तीनों योजनाओं की बात की जाए तो शुक्रवार सुबह दस बजे तक एक लाख 88 हजार आवेदन आ चुके हैं। वहीं गोविंद विहार में एक प्लॉट के लिए अब तक औसत 505 आवेदकों ने आवेदन किया है।

आवासीय योजना में इस तरह से आए बंफर आवेदक

1-गोविन्द विहार योजना

अब तक आए आवेदन-102207

कुल भूखंड-202

आवेदन की अंतिम तिथि-7 फरवरी

लॉटरी तिथि-20 फरवरी

2-अटल विहार आवासीय योजना

अब तक आए आवेदन-63845
कुल भूखंड-284

आवेदन की अंतिम तिथि-7 फरवरी

लॉटरी की तिथि-14 फरवरी

3-पटेल नगर आवासीय योजना

अब तक आए आवेदन-22261

भूखण्डों की संख्या-270

अंतिम तिथि-13 फरवरी

लॉटरी तिथि-24 फरवरी
(विशेष नोट-आवेदनों की संख्या के आंकड़े शुक्रवार सुबह दस बजे तक के हैं। )

Hindi News / Jaipur / गजब का क्रेज, जेडीए की गोविंद विहार आवासीय में 202 प्लॉट के लिए एक लाख से अधिक आवेदन, आज अंतिम तिथि

ट्रेंडिंग वीडियो