scriptJalore News: मुख्यमंत्री से हाथ जोड़कर ग्रामीण बोले, CM साहब- जिला वापस दे दो, फिर मुस्कुराने लगे भजनलाल शर्मा | CM Bhajanlal Sharma visit to Jalore, villagers demand to make Sanchore a district | Patrika News
जालोर

Jalore News: मुख्यमंत्री से हाथ जोड़कर ग्रामीण बोले, CM साहब- जिला वापस दे दो, फिर मुस्कुराने लगे भजनलाल शर्मा

Bhajanlal Sharma in Jalore: मुख्यमंत्री से मिलने के लिए बड़ी संख्या में लोग खड़े थे। सीएम ने सभी लोगों को हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान ग्रामीण बोले कि सीएम साहब, जिला वापस दे दो।

जालोरFeb 06, 2025 / 01:58 pm

Rakesh Mishra

Bhajanlal Sharma Jalore Visit

पत्रिका फोटो

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जालोर जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने बागोड़ा तहसील के नरसाणा गांव के दूदेश्वर महादेव मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव और सांचौर के भादरूणा में विधायक जीवाराम चौधरी की माता के निधन पर उनके निवास पहुंचकर दिवंगत को श्रद्धांजलि दी।
सीएम भजनलाल शर्मा ने नरसाणा के दुदेश्वर महादेव मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कहा कि मंदिर सनातन संस्कृति की आत्मा है। धार्मिक आस्था के प्रतीक होने के साथ-साथ मंदिर हमारी सामाजिक एवं सांस्कृतिक चेतना के भी प्रमुख केन्द्र है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विकास के लिए निरंतर काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से देश में सनातन संस्कृति को एक नई ऊर्जा मिली है। प्रधानमंत्री ‘विकास भी-विरासत भी’ की अवधारणा को आत्मसात करते हुए चल रहे हैं।

प्रदेश के विकास के लिए रोडमैप तैयार

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हमारी सरकार प्रदेशभर में मंदिरों एवं आस्था स्थलों के विकास कार्य करवा रही है। हमारी सरकार वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत श्रद्धालुओं को अयोध्या, पशुपतिनाथ, काठमांडू एवं अन्य तीर्थस्थलों की यात्रा करवा रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा खाटूश्याम मंदिर के लिए 100 करोड़ रुपये के कार्य, पूंछरी का लौठा में विकास कार्य, 600 मंदिरों में विभिन्न अवसरों पर विशेष साज-सज्जा और आरती कार्यक्रम, पुष्कर अजमेर में ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर सहित आस्थाधामों के लिए सौंदर्यीकरण और आधारभूत सुविधाओं के कार्य करवाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए रोडमैप तैयार किया है।
ईआरसीपी, यमुना जल समझौता, देवास परियोजना जैसे निर्णयों से जहां पानी की आवश्यकता को पूरा किया जा रहा है। वहीं, प्रदेश को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से लगातार एमओयू किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को पांच वर्ष में चार लाख सरकारी नौकरी देकर युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। पेपरलीक प्रकरणों पर सख्त कार्यवाही करते हुए भर्ती परीक्षाएं अब पारदर्शिता के साथ आयोजित हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि महिला, युवा, मजदूर और किसानों के हित के लिए राज्य सरकार कार्य कर रही है। हमने संकल्प पत्र में किए गए 50 प्रतिशत से अधिक वादे पूरे कर लिए हैं तथा प्रत्येक वादे को पूरा करने के लिए हम कृतसंकल्पित हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ने दुदेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर सांसद लुंबाराम चौधरी, भीनमाल विधायक डॉ. समरजीतसिंह, पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल, जिला प्रमुख राजेश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित, पूर्व विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित, विजय कुमार, श्रवणसिंह राव, सांवलाराम देवासी, दीपसिंह धनानी, महेन्द्र बोहरा समेत कई जन मौजूद रहे।
यह वीडियो भी देखें

सीएम से बोले ग्रामीण जिला वापस दे दो

सीएम भजनलाल शर्मा जब विधायक निवास से वापस रवाना हुए तो उनसे मिलने के लिए बड़ी संख्या में लोग खड़े थे। सीएम ने सभी लोगों को हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान सांचौर के ग्रामीण बोले कि सीएम साहब, जिला वापस दे दो, लेकिन मुख्यमंत्री बिना कोई प्रतिक्रिया दिए आगे बढ़ते रहे। जिस पर कुछ ग्रामीणों ने जोर से आवाज देकर जिला वापस देने की मांग की, जिस पर सीएम मुस्करा कर आगे निकल गए। इस दौरान सांसद लुंबाराम चौधरी ने लोगों से सीएम के नाम के ज्ञापन भी लिए। दानाराम चौधरी भी लोगों को उनकी समस्या के समाधान को लेकर आश्वस्त करते दिखे ।

किसान संघ ने सीएम को सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान संघ ने किसानों की विभिन्न समस्याओ को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भादरूणा पहुंचने पर किसान नेता छोगाराम चौधरी के नेतृत्व में ज्ञापन देकर समाधान की मांग की। ज्ञापन में बताया कि क्षेत्र के कई गांव नर्मदा नहर से वंचित रह गए है। वहीं सांचौर क्षेत्र में जहां नर्मदा चल रही है, वहां तीस गांवों में दलदल की समस्या हो गई है। ऐसे में कमांड क्षेत्र से वंचित 40 गावों को पानी नई केनाल बनाकर दिया जाए।

सांचौर विधायक की माता के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जालोर जिले के भादरूणा ग्राम में सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी की माता चमनी देवी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोक संवेदना प्रकट कर परिवारजनों का सांत्वना दी। सीएम बुधवार को भादरूणा में विधायक जीवाराम चौधरी खेत में बनाए हेलीपेड पर उतरे। वहां से विधायक के निवास पर आयोजित शोक सभा में संवेदना व्यक्त करने के बाद वापस रवाना हो गए।

Hindi News / Jalore / Jalore News: मुख्यमंत्री से हाथ जोड़कर ग्रामीण बोले, CM साहब- जिला वापस दे दो, फिर मुस्कुराने लगे भजनलाल शर्मा

ट्रेंडिंग वीडियो