scriptMP के विधानसभाध्यक्ष की ‘छोटी बहू’ बनी भरतपुर की अरुंधति, विवाह समारोह में शामिल हुए 3 राज्यों के CM | Arundhati of Bharatpur became daughter-in-law of the MP assembly speaker Narendra singh tomer | Patrika News
जयपुर

MP के विधानसभाध्यक्ष की ‘छोटी बहू’ बनी भरतपुर की अरुंधति, विवाह समारोह में शामिल हुए 3 राज्यों के CM

मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के छोटे पुत्र प्रबल प्रताप सिंह ने भरतपुर की बेटी अरुंधति राजावत के साथ सात फेरे लिए।

जयपुरApr 30, 2025 / 12:21 pm

Lokendra Sainger

Narendra singh tomer son wedding

मध्यप्रदेश के स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर के छोटे बेटे की शादी

राजधानी जयपुर में मंगलवार को बॉलीवुड और राजनीतिक सितारों का जमावड़ा लगा। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र सिंह तोमर के छोटे पुत्र प्रबल प्रताप सिंह ने भरतपुर की बेटी अरुंधति राजावत के साथ सात फेरे लिए। विवाह समारोह सिविल लाइनंस स्थित जय महल पैलेस में धूमधाम से आयोजित किया गया।
इस समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्रियों ने शिरकत की। मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र की शादी में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह, मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय देर रात जयपुर पहुंचे।
Narendra Singh Tomar son wedding

प्रदेश के बड़े नेताओं ने की शिरकत

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, सीएम भजनलाल शर्मा, स्पीकर वासुदेव देवनानी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा सहित कई नेतागण विवाह समारोह में शामिल हुए।
Narendra Singh Tomar son wedding

4 मई को होगा रिसेप्शन

जानकारी के मुताबिक, विवाह समारोह के बाद प्रबल सिंह तोमर का रिसेप्शन 4 मई को ग्वालियर के मेला ग्राउंड पर होगा। जयपुर के फंक्शन के लिए जय महल पैलेस, हॉलिडे इन, मैरियट, राजमहल पैलेस, पार्क प्राइम में 500 रूम बुक किए गए हैं।
Narendra Singh Tomar son wedding

भरतपुर की बेटी हैं अरुंधति

भरतपुर की बेटी अरुंधति राजावत मंगलवार को मध्यप्रदेश के विधानसभाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के घर की छोटी बहू बन गई हैं। प्रबल सिंह तोमर और अरुंधति विवाह बंधन में बंध चुके हैं। अरुंधति भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री और भरतपुर जिला अध्यक्ष रह चुके ठाकुर भानु प्रताप सिंह राजावत की पोती है। उनके पिता का नाम राजेश राजावत है।

Hindi News / Jaipur / MP के विधानसभाध्यक्ष की ‘छोटी बहू’ बनी भरतपुर की अरुंधति, विवाह समारोह में शामिल हुए 3 राज्यों के CM

ट्रेंडिंग वीडियो