IMD Alert : देर रात मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, अगले 180 मिनट में 5 जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी
Weather News : अजमेर, नागौर सहित 5 जिलों में तीन घंटे के लिए रेड अलर्ट, आकाशीय बिजली गिरने का खतरा, राजस्थान में मौसम फिर बिगड़ा, 15 जिलों में यलो अलर्ट और 5 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी ।
Rajasthan Weather Alert : जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में सोमवार, 1 जुलाई को दिनभर रुक-रुक कर बारिश का दौर चला, जिससे तापमान में गिरावट महसूस की गई। इसी बीच मौसम विभाग ने देर रात 10 बजे बड़ा अलर्ट जारी किया है, जिससे प्रदेशवासियों को सतर्क रहने की जरूरत है।
मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए अजमेर, नागौर, टोंक, भीलवाड़ा और बूंदी जिलों सहित आस-पास के क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में तेज़ हवाओं और बादलों की तेज़ गड़गड़ाहट के साथ वर्षा होने की चेतावनी दी गई है।
गौरतलब है कि विभाग ने पूरे दिन में कुल 13 अलर्ट जारी किए हैं, जो लगातार मौसम की अस्थिरता की ओर इशारा करते हैं। इसके अतिरिक्त राज्य के 15 अन्य जिलों के लिए यलो अलर्ट घोषित किया गया है, जहां पर मेघगर्जन और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें, विशेषकर खुले स्थानों, खेतों या पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें। साथ ही, बिजली उपकरणों से सावधानी बरतने और आवश्यक होने पर आपातकालीन नंबरों पर संपर्क करने की सलाह दी गई है।
यह मौसमी चेतावनी अत्यंत गंभीर है, अतः सतर्कता ही सुरक्षा है।
जोधपुर-बीकानेर संभाग में 2, 3, 4 व 5 जुलाई के बीच होगी भारी बारिश !
जयपुर। राजस्थान में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। पूर्वी भारत के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज परिसंचरण तंत्र के रूप में परिवर्तित हो चुका है, जिससे मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर और रोहतक से होकर गुजर रही है। इसी के चलते पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। धौलपुर जिले में सर्वाधिक 145 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
अगले एक सप्ताह तक पूर्वी राजस्थान के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में 2 जुलाई को भी भारी से अति भारी बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती हैं। इससे जलभराव की स्थिति बनने की आशंका है, जिससे नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग ने यह भी बताया कि जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में 2 से 5 जुलाई के बीच बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। इस दौरान इन क्षेत्रों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है।
Hindi News / Jaipur / IMD Alert : देर रात मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, अगले 180 मिनट में 5 जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी