विरोध के बीच कड़ी सुरक्षा… विधानसभा में निलंबित विधायकों को लेकर प्रतिपक्ष की ओर से विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। विधानसभा भवन के बाहर बैरिकेटिंग पर जांच के साथ एसटीएफ और पुलिस की सुरक्षा टुकड़ियों को भी तैनात किया गया है। सदन के अंदर मुख्य द्वार पर जांच के बाद ही विधायकों को प्रवेश दिया गया है। वहीं विधानसभा में प्रवेश करने वाली गाड़ियों की भी कड़ी जांच की गई।
विधानसभा के बाहर बैठे सभी कांग्रेस विधायक.. पूर्व पीएम इंदिरा गांधी पर टिप्पणी को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा सरकार व प्रतिपक्ष कांग्रेस आमने सामने है। कांग्रेस के छह निलंबित विधायकों के सदन में प्रवेश पर रोक लगाई गई। जिसके बाद आज कांग्रेस के सभी विधायकों ने सदन में कार्यवाही में भाग नहीं लिया। आज सभी कांग्रेस विधायक बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।
पूर्व सीएम गहलोत बोले, स्पीकर को धर्म निभाना चाहिए… पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जो घटना हुई है, यह बहुत शर्मनाक है। ऐसा कभी होता नहीं है। पूर्व पीएम इंदिरा जी के लिए ऐसी बात कही गई है, जो गलत है। हमारे समय भी अगर ऐसा हुआ है तो हमने भी खेद प्रकट किया है। यहां तो आप डोटासरा के साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है कि जैसे मुल्जिम हो। मंत्री से दो बात बुलवा देते और हम भी चाहते है कि सदन चले। लेकिन यह सदन नहीं चलाना चाहते है। यह बचने के लिए ऐसे हालात बना रहे है कि सदन नहीं चलाना पड़े। देवनानी को यह नहीं भूलना चाहिए कि आपको पक्ष विपक्ष ने चुना है। इसलिए स्पीकर सब पार्टियों के है। ऐसे में अपना धर्म निभाना चाहिए।
आज सीएम व डिप्टी सीएम से संबंधित विभागों के सवाल—जवाब आज सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू हुई है। जिसमें मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से संबंधित विभागों के सवाल-जवाब होंगे। इसके बाद कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन पटल पर रखा जाएगा। साथ ही भूजल संरक्षण-प्रबंधन प्राधिकरण विधेयक 2024 पर चर्चा होगी। मंत्री हेमंत मीणा राजस्थान भू- राजस्व संशोधन विधेयक 2025 भी पटल पर रखेंगे। जिस पर आगामी दिनों में चर्चा की जाएगी। इसके बाद सदन में बजट पर बहस जारी रहेगी।
यह है मामला… विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत की इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस ने वैल में आकर हंगामा किया था। अविनाश गहलोत ने सवाल के जवाब में कहा था कि 2023-24 में आपकी दादी इंदिरा गांधी के नाम पर योजना का नाम रखा था। मंत्री की इस टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने वैल में आकर भारी हंगामा किया। संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि दादी सम्मानित शब्द है। पटेल बोल रहे थे इसी दौरान हंगामा बढ़ गया। कांग्रेस विधायक स्पीकर की टेबल तक पहुंचने लगे। इसी दौरान स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को आंधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया। इस मुद्दे पर बने गतिरोध के कारण सदन की कार्यवाही चार बार स्थगित हुई। इसके बाद स्पीकर वासुदेव देवनानी ने गोविंद सिंह डोटासरा, उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन गैसावत, हाकम अली खान और संजय कुमार को बजट सत्र की बची हुई अवधि के लिए निलंबित कर दिया था।