scriptBisalpur Dam : बीसलपुर बांध में तेज रफ्तार से पानी की आवक, 20 घंटे में बढ़ा 70 सेमी जलस्तर | Bisalpur Dam: The speed of water is so fast that the gauge of the dam is increasing by 3.5 cm every hour, water level reached 70 cm in 20 hours | Patrika News
जयपुर

Bisalpur Dam : बीसलपुर बांध में तेज रफ्तार से पानी की आवक, 20 घंटे में बढ़ा 70 सेमी जलस्तर

Triveni River Update : त्रिवेणी नदी ने बदली तस्वीर, हर घंटे बढ़ रहा 3.5 सेमी पानी बीसलपुर में, मानसून की मेहरबानी: बीसलपुर बांध जल्द भरने की स्थिति में, लगातार जारी है बारिश।

जयपुरJul 03, 2025 / 05:26 pm

rajesh dixit

Rajasthan 3 Districts Good News Bisalpur Dam Water Level increased Kanota dam is also ready to overflow
Bisalpur Dam Water Level Rise : जयपुर। भीलवाड़ा क्षेत्र में हुई तेज बारिश और त्रिवेणी में जबरदस्त बहाव का असर है कि बीसलपुर बांध में जमकर खुशियां आ रही है। पानी की आवक इतनी अधिक है कि हर घंटे औसत 3.5 सेमी पानी आ रहा है।
2 जुलाई रात दस बजे बजे बांध का गेज 312. 67 आरएल मीटर गेज था। वहीं 3 जुलाई शाम पांच बजे तक बांध का गेज बढकर 313.37 आरएल मीटर तक हो गया।

त्रिवेणी : कल 8 तो आज 4 मीटर गेज से अधिक बह रही त्रिवेणी

त्रिवेणी का पानी बीसलपुर बांध में आता है। कल यानी 2 जुलाई को शाम छह बजे त्रिवेणी का गेज 8 मीटर तक आ पहुंच गया था। तभी उम्मीद लग गई थी कि 3 जुलाई सुबह तक बांध का जलस्तर में जबरदस्त बढोतरी होगी।
आज सुबह छह बजे बांध का गेज 313. 07 आरएल मीटर तक पहुंच गया, वहीं शाम पांच बजे तक आते-आते बांध का गेज 313.37 आरएल मीटर तक पहुंच गया।
बांध में अब भी पानी की आवक लगातार जारी है। क्षेत्र में भी बारिश का दौर बरकरार है। त्रिवेणी 3 जुलाई शाम पांच बजे 4.20 मीटर गेज के साथ बह रही है।
यह भी पढ़ें

डबल खुशखबरी, त्रिवेणी नदी ने तोड़ दिए सभी रेकॉर्ड, पहली बार 8 मीटर गेज के साथ बह रही, जल्द भरेगा बीसलपुर

कुछ यूं समझे बांध का गेज इस रफ्तार से बढा

दिनांकसमयगेज स्तर (आर.एल. मीटर)
2 जुलाईशाम 6 बजे312.67 मीटर
2 जुलाईरात 10 बजे312.68 मीटर
3 जुलाईसुबह 6 बजे313.07 मीटर
3 जुलाईसुबह 8 बजे313.17 मीटर
3 जुलाईसुबह 10 बजे313.22 मीटर
3 जुलाईसुबह 11 बजे313.27 मीटर
3 जुलाईसुबह 11 बजे313.28 मीटर
3 जुलाईशाम 5 बजे313.37 मीटर

Hindi News / Jaipur / Bisalpur Dam : बीसलपुर बांध में तेज रफ्तार से पानी की आवक, 20 घंटे में बढ़ा 70 सेमी जलस्तर

ट्रेंडिंग वीडियो