scriptBisalpur Dam: जमकर बरसे बदरा, एक ही दिन में आ गया 9 सेमी पानी, तेज रफ्तार से बह रही त्रिवेणी नदी | The effect of heavy rains on Bisalpur dam, water level increased by 9 cm in a day, | Patrika News
जयपुर

Bisalpur Dam: जमकर बरसे बदरा, एक ही दिन में आ गया 9 सेमी पानी, तेज रफ्तार से बह रही त्रिवेणी नदी

Triveni River : बीसलपुर बांध में झमाझम का असर, एक दिन में 9 सेमी बढ़ा जलस्तर, मानसून की मेहरबानी: त्रिवेणी नदी उफान पर, बांध में बढ़ी पानी की आवक, 312.65 आरएल मीटर पर पहुंचा बीसलपुर बांध, अब तक 267 मिमी बारिश दर्ज।

जयपुरJul 02, 2025 / 09:42 am

rajesh dixit

बीसलपुर बांध का विहंग्म दृश्य। फोटो-पत्रिका।

बीसलपुर बांध का विहंग्म दृश्य। फोटो-पत्रिका।

Bisalpur Dam Water Level Rise : जयपुर। राजस्थान में मानसून एक बार फिर पूरी सक्रियता के साथ बरस रहा है और इसका सीधा असर बीसलपुर बांध में देखने को मिल रहा है। पिछले चौबीस घंटों के भीतर बांध क्षेत्र में जोरदार बारिश दर्ज की गई, जिससे बांध में 9 सेंटीमीटर की जलस्तर वृद्धि हुई है। मंगलवार को क्षेत्र में 70 मिमी बारिश हुई, जिससे बांध की जल आवक तेज हो गई है।
पिछले कुछ दिनों से बांध का जलस्तर स्थिर बना हुआ था। पिछले 28 जून से बांध का गेज 312.56 आरएल पर बना हुआ है, वहीं दो जुलाई सुबह छह बजे बांध का गेज बढकऱ 312. 65 आरएल मीटर हो गया है। जो नौ सेमी की बढ़त है। बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Weather Update : जोधपुर-बीकानेर संभाग में 2, 3, 4 व 5 जुलाई के बीच होगी भारी बारिश !

इस रफ्तार से बढ रहा बांध का गेज

तारीखजलस्तर (आरएल मीटर में)
16 जून312.45
21 जून312.47
24 जून312.50
25 जून312.52
26 जून312.55
27 जून312.57
28 जून312.56
29 जून312.56
30 जून312.56
01 जुलाई312.56
02 जुलाई312.65

त्रिवेणी नदी में भी बढ़ी जलधारा

बांध में आने वाली त्रिवेणी नदी का गेज भी बढ़ गया है। पिछले दो दिन से नदी से पानी आना लगभग बंद हो गया था। वहीं अब त्रिवेणी नदी का गेज 2.40 मीटर तक पहुंच गया है। बांध क्षेत्र में मंगलवार को 70 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं बांध में अब तक की कुल बारिश की बात की जाए तो 267 एमएम बारिश हो चुकी है।

अब तक की वर्षा स्थिति

अब तक बांध क्षेत्र में कुल 267 मिमी वर्षा हो चुकी है। लगातार हो रही वर्षा से यह संभावना जताई जा रही है कि देर रात तक जलस्तर में और वृद्धि होगी।

Hindi News / Jaipur / Bisalpur Dam: जमकर बरसे बदरा, एक ही दिन में आ गया 9 सेमी पानी, तेज रफ्तार से बह रही त्रिवेणी नदी

ट्रेंडिंग वीडियो