script‘लोग भोला समझते हैं, लेकिन मैं सूद समेत चुकाता हूं’, विधानसभा में खूब गरजे CM भजनलाल; बोले- मेरी आवाज नहीं दबेगी | Budget session of Rajasthan Assembly CM Bhajan Lal attacks Congress in Assembly | Patrika News
जयपुर

‘लोग भोला समझते हैं, लेकिन मैं सूद समेत चुकाता हूं’, विधानसभा में खूब गरजे CM भजनलाल; बोले- मेरी आवाज नहीं दबेगी

Rajasthan Assembly Budget Session: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब दिया।

जयपुरFeb 07, 2025 / 07:19 pm

Nirmal Pareek

CM Bhajanlal Sharma
Rajasthan Assembly Budget Session: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब दिया। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। विपक्ष को घेरते हुए सीएम ने विधानसभा में सवाल पूछा कि राजस्थान की जनता को कितना ठगोगे? पहले अपना आईना देखो, फिर आरोप लगाओ।
अभिभाषण पर जवाब देते हुए विधानसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार, महंगाई और जनता के पैसे को लूटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 70 साल तक किसानों और गरीबों को लूटा है, लेकिन अब राजस्थान की जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है।
अपने संबोधन के दौरान सीएम ने विपक्ष को संदेश देते हुए कहा कि आप मुझसे किसी कीमत पर जीत नहीं पाओगे। मैं किसान का बेटा हूं और राजस्थान की 8 करोड़ जनता के लिए काम करूंगा। आपको 20-25 साल तक भजन करना पड़ेगा, क्योंकि अब आपकी नींद उड़ चुकी है।
उन्होंने ERCP, फोन टैपिंग, गहलोत सरकार की नीतियों, और कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई जैसे मुद्दों पर जमकर प्रहार किया। उनके संबोधन के चलते विधानसभा में माहौल गरम हो गया और कांग्रेस विधायकों ने हंगामा जमकर किया।

फोन टैपिंग मुद्दे पर क्या बोले CM?

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फोन टैपिंग के मुद्दे पर कांग्रेस पर करारा वार करते हुए गहलोत सरकार के दौरान की फोन टैपिंग की अख़बारी कटिंग सदन में दिखाई और कहा कि आप हम पर आरोप लगा रहे हैं, लेकिन खुद के कार्यकाल को भूल गए? मैं आपको आईना दिखाने आया हूं।
CM भजनलाल ने कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज उन ‘निकम्मों’ को बुला लेते, जिनके लिए ये शब्द इस्तेमाल किए गए थे। कांग्रेस को पहले ये बताना चाहिए कि ‘निकम्मा’ किसे कहा गया था? इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि विपक्ष वाले कहते हैं कि मुख्यमंत्री बड़ा भोला है। मैं ब्याज नहीं रखता, सूद समेत चुका देता हूं।

कांग्रेस के नेताओं पर साधा निशाना

सीएम भजनलाल ने कहा कि इन्हें माल खाने की आदत पड़ी हुई है और माल खाने में कौन-कौन है इसकी सूची भी मेरे पास है। एक-एक का पता है कि कौन माल खाने वाला है। मैं किसान का बेटा हूं, मैं किसान के पैसे को बर्बाद नहीं होने दूंगा… आपको माल नहीं खाने दूंगा। सीएम ने बताया कि मैं तुम्हारी मेहरबानी पर नहीं हूं। सीएन ने कहा कि मुझे राजस्थान की जनता ने बनाया है और यही मेरे जनप्रतिनिधि हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लक्ष्मणगढ़ से आने वाले हमारे सदस्य ने राज्यपाल के अभिभाषण में बिना सोचे समझे बोलते हैं जो कि उनकी आदत है। CM ने पीसीसी चीफ डोटासरा पर मजाकिया अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि “गमछा हिला रहे थे, मोरिया किसका बोला, ये तो बताओ भाई?”
सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई उबर कर बाहर आ रही है। राजस्थान के इतिहास में पहली बार एक ऐसे किसान परिवार से आने वाले व्यक्ति को इस मौके से वंचित करने के लिए षड्यंत्र रचा गया है।

कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई पर क्या कहा?

CM भजनलाल ने कांग्रेस की गुटबाजी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस अब राजस्थान से ही नहीं, पूरे देश से भस्म होने वाली है। इनके पाप का घड़ा भर चुका है। दिल्ली चुनाव का परिणाम देख लीजिए, सब साफ हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने आत्मविश्वास भरे लहजे में कहा कि अभी सरकार को सिर्फ एक साल हुआ है और विपक्ष की यह हालत है। चार साल बाद ये सदन में नजर भी नहीं आएंगे। मेरी बात लिख लीजिए।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आपको 5 साल नहीं, 20-25 साल भजन करना पड़ेगा। अब आपको भजन के बिना नींद नहीं आएगी। CM भजनलाल ने कहा कि कांग्रेस को माल खाने की आदत पड़ी हुई है। मेरे पास हर एक भ्रष्टाचारी की लिस्ट है। मैं किसान का बेटा हूं, मैं जनता का पैसा बर्बाद नहीं होने दूंगा।

ERCP और विकास पर बड़ा ऐलान

CM भजनलाल ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) को लेकर भी कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि ERCP को कांग्रेस ने चुनावी झुनझुना बना दिया था। अब इसका नाम ‘रामसेतु’ कर दिया गया है। यह प्रोजेक्ट राजस्थान के विकास की रीढ़ बनेगा। ERCP के MOU की बार-बार बात करते हैं, जो वेबसाइट पर उपलब्ध है। योजना का काम धरातल पर शुरू हो गया है।
इस दौरान सीएम ने कहा कि ये 70 साल में यमुना का पानी नहीं ला सके और हम लेकर आ रहे हैं बिना पसीना पानी नहीं लाया जा सकता। आप यमुना के जल को नहीं रोक पाओगे, यह राजस्थान की जनता को मिलकर रहेगा। सीएम ने कहा कि डोटासरा जी जहां जाते हैं गमछा फिराते हैं, लेकिन हरवा कर आ जाते हैं। हरियाणा में भी गमछा फिराया था लेकिन जितवा नहीं पाए।
यह भी पढ़ें

‘तानाशाही यूंही चलेगी…’, फोन टैपिंग विवाद के बीच बीजेपी MLA ने दिया विवादित बयान; कांग्रेस को बताया ‘टिड्डियों का दल’

केंद्र सरकार के बजट की तारीफ की

विधानसभा में मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के बजट की तारीफ करते हुए कहा कि 12 लाख तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने यह तोहफा देकर बसंती मौसम को और गुलाबी कर दिया है। कांग्रेस ने कभी किसानों और मध्यम वर्ग का भला नहीं किया, लेकिन अब देश की जनता को सीधा लाभ मिल रहा है।

4 लाख सरकारी नौकरियों का ऐलान

मुख्यमंत्री ने राजस्थान के युवाओं के लिए 4 लाख नौकरियां देने का ऐलान किया और कहा कि 81 हजार नौकरियों का कैलेंडर जारी किया जा चुका है। हमारी सरकार बेरोजगारी को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है, इससे इन लोगों को दर्द हो रहा है। सीएम ने कहा कि राज्य में 59 से ज्यादा पदों पर नियुक्ति दी जा चुकी है, जो DOP की वेबसाइट पर उपलब्ध है, 172990 पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है, 81000 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया गया है।

‘जान भी चली जाए तो परवाह नहीं’

विधानसभा में मुख्यमंत्री ने डोटासरा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कि इस सदन में प्रतिपक्ष के नेता के रूप में भैरोंसिंह शेखावत, परसराम मदेरणा, गुलाबचंद कटारिया, वसुंधरा राजे, राजेंद्र राठौड़, रामनारायण चौधरी, हरिदेव जोशी रहे हैं। ऐसा कभी नहीं हुआ की धोखे से प्रतिपक्ष के नेता को बोलने नहीं दिया गया हो। सीएम ने कहा कि टीकाराम जूली मुझे दुख है कि आप डोटासरा की चाल में आ गए।
उन्होंने पूछा कि डोटासरा जी आप गरीब के बेटे को क्यों नहीं मौका देना चाहते? सफाई कर्मचारियों के पीछे क्यों पड़े हैं?तंज कसते हुए कहा कि आपका मन तो RAS परीक्षा में है। सीएम ने कहा- मैं किसान मजदूर के बेटे को हर कीमत पर राजस्थान में नौकरी दूंगा, कोई रोकने वाला नहीं। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता के लिए यह जान भी चली जाए तो कोई परवाह नहीं।

पेपर लीक मामले पर सीएम का पलटवार

सीएम ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार और पेपर लीक के मामलों में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि आपकी कांग्रेस सरकार पेपर लीक की सरकार थी। आज उल्टा चोर कोतवाल को डांट रहा है। हमने 200 से ज्यादा लोगों को पकड़ा है और भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शने वाला नहीं हूं। उन्होंने कहा कि जो लोग रात के अंधेरे में मिलने आते हैं, उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा।

कांग्रेस को लेकर सीएम का बड़ा दावा

सीएम ने कहा कि कांग्रेस अगले 25-30 साल तक राजस्थान में सत्ता में नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा लूटो खाओ की योजना लाती है। उनके लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं, लेकिन राजस्थान की जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है।
यह भी पढ़ें

किरोड़ी के ‘फोन टैपिंग’ विवाद पर गहलोत बोले- मामला गंभीर, सच्चाई सामने आए; डोटासरा ने कहा- सदन नहीं चलने देंगे; सरकार ने दिया ये जवाब

महात्मा गांधी स्कूलों पर क्या बोले सीएम?

सीएम ने कांग्रेस सरकार के दौरान महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों के नाम पर विद्यार्थियों से धोखाधड़ी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में न तो आधारभूत संरचना थी और न ही शिक्षक। सीएम ने कहा कि ऐसी कोई योजना खोलना हो, जिसमें कोई काम नहीं करना हो, वह योजना महात्मा गांधी के नाम पर आती है। कांग्रेस ने 3000 से ज्यादा स्कूलों को राशि उपलब्ध नहीं कराई, जिससे वे दयनीय हालत में चलते रहे। हमारी सरकार अंग्रेजी और हिंदी दोनों स्कूलों में शिक्षक उपलब्ध करवाएगी।

बजरी खनन पर सीएम का सख्त रुख

बजरी खनन के मुद्दे पर सीएम ने कहा कि जब मैं बजरी खनन का नाम लेता हूं, तो विपक्ष के नेताओं के मन में सांप लोटने लगते हैं। राजस्थान की जनता को एक-एक पाई का हिसाब देना पड़ेगा। हमने खनन क्षेत्र में आमूलचूल सुधार किए हैं। सीएम ने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि यह भजनलाल की आवाज नहीं, बल्कि 8 करोड़ राजस्थान की जनता की आवाज है। हम किसान के बेटे हैं और जनता के पैसे को बर्बाद नहीं होने देंगे।

नए जिले और संभागों पर सीएम का तंज

सीएम ने कांग्रेस पर राजनीतिक लाभ के लिए नए जिले बनाने का आरोप लगाया। सीएम ने कहा कि 1956 में राजस्थान में 26 जिले थे। 67 साल में केवल एक जिला कांग्रेस ने बनाया बाकी सभी बाकी सभी जिले भाजपा सरकारों ने बनाए। अगर इनको जिले और संभाग बनाने थे तो जब सरकार बनी तभी बना देते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आचार संहिता लगने से पहले 17 जिले बनाए, लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया। हमने जिलों के पुनर्गठन के लिए जनहित में मापदंड तय किए हैं।
सीएम ने कहा कि राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है और जो भी इसके आगे आएगा, उसका बुरा हाल होगा। उन्होंने कहा कि हमने 1 साल में संकल्प पत्र के 55% वादे पूरे कर दिए हैं। राजस्थान की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि हम अपने सभी वादे पूरे करेंगे।
यह भी पढ़ें

किरोड़ी लाल के ‘फोन टैपिंग’ विवाद से विधानसभा ठप्प, विपक्ष ने मांगा CM का इस्तीफा; देवनानी बोले- भगवान राम के जीवन से मर्यादा सीखिए

टीकाराम जूली के बहाने कांग्रेस पर निशाना

भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने टीकाराम जूली पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब के साथ कैसा बर्ताव किया। आज मुझे निश्चित रूप से बड़ी पीड़ा है। मेरा वह भाई जो गांव गरीब किसान खेत से आता है, वह नेता प्रतिपक्ष के रूप में है, उसे बोलने का मौका नहीं दिया, उसकी मुझे पीड़ा है।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के अंत में राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष और सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना और राजस्थान को खुशहाल बनाना है।

यहां देखें वीडियो-

Hindi News / Jaipur / ‘लोग भोला समझते हैं, लेकिन मैं सूद समेत चुकाता हूं’, विधानसभा में खूब गरजे CM भजनलाल; बोले- मेरी आवाज नहीं दबेगी

ट्रेंडिंग वीडियो