scriptFarmer Welfare : किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाई समय सीमा, अब 10 मार्च तक होगी मूंगफली खरीद | Great news for farmers, government extended the deadline | Patrika News
जयपुर

Farmer Welfare : किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाई समय सीमा, अब 10 मार्च तक होगी मूंगफली खरीद

Crop Marketing : सरकार का बड़ा फैसला! मूंगफली खरीद की अवधि में फिर हुआ विस्तार। अभी नहीं बेची मूंगफली? घबराएं नहीं, अब 10 मार्च तक मिलेगा मौका।

जयपुरFeb 28, 2025 / 09:36 pm

rajesh dixit

Bikaner is Number One in Peanut Production in Country You will be Surprised if You know Yield
जयपुर। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने बताया कि किसानों को बड़ी राहत देते हुए प्रदेश में मूंगफली खरीद की अवधि को 10 मार्च तक बढ़ाया गया है। राज्य सरकार ने केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय को पत्र लिखकर खरीद अवधि बढ़ाने का आग्रह किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें

गबन और अनियमितता पर कड़ा प्रहार, ऑडिट में लापरवाही का खुलासा, 6 CA फर्मों पर गिरी गाज

दक ने कहा कि खरीद की अवधि बढ़ाए जाने से पंजीकरण करवा चुके किसान बिना किसी बाधा के अपनी जिन्स का विक्रय कर पाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को सभी पात्र किसानों से नियमानुसार तुलाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं जिससे मूंगफली विक्रय के इच्छुक किसान तुलाई से वंचित नहीं रहे। किसानों को तुलाई केन्द्रों पर कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए भी सभी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
यह भी पढ़ें

Eighth Pay Commission : राजस्थान में आठवें वेतन आयोग को लेकर हलचल तेज


प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां मंजू राजपाल ने बताया कि पूर्व में मूंगफली खरीद की अवधि 15 फरवरी तक निर्धारित थी जिसे राज्य सरकार के आग्रह पर 28 फरवरी तक बढ़ाया गया था। अब पुन: खरीद की अवधि 10 मार्च तक बढ़ाए जाने से राज्य के किसानों को इसका लाभ मिलेगा।

Hindi News / Jaipur / Farmer Welfare : किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाई समय सीमा, अब 10 मार्च तक होगी मूंगफली खरीद

ट्रेंडिंग वीडियो