REET Exam: राजस्थान में रीट परीक्षा (REET Exam) संपन्न होने पर शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस बार अभ्यर्थियों की जांच पांच लेयर में होने के कारण कोई भी अभ्यर्थी डमी नहीं जा पाया। ना पेपर आउट हुआ और ना ही कोई ऐसी शिकायत प्राप्त हुई। इसलिए मैं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई देना चाहता हूं।
मदन दिलावर ने कहा कि ‘रीट की परीक्षा में इस बार 14 लाख 30 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जिनमें से अधिकांश लोगों ने परीक्षा में भाग लिया। मुझे इस बात की खुशी है कि सारी की सारी परीक्षा सकुशल हुई, अच्छे इंतजाम थे, क्योंकि पहले से ही संबंधित सभी अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दे दिए गए थे कि सभी इंतजाम चाक-चौबंद करें। सभी अधिकारी, कर्मचारियों ने पूरी मुस्तैदी से काम किया। जिस वजह से कोई ऐसी शिकायत प्राप्त हुई।’
बता दें कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा-2025 आयोजित हुई इस परीक्षा के लिए 14 लाख 29 हजार 822 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। जबकि 28 फरवरी को करीब 5 लाख 41 हजार 598 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा आयोजित हुई।