कांग्रेस की विशाल रैली को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला देश पर बड़ा प्रहार है। आपको याद है जब मुंबई आतंकी हमला हुआ, तब तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री मुंबई पहुंच गए थे। जब संसद पर हमला हुआ, तब सोनिया गांधी ने संसद में कहा था कि हम वाजपेयी सरकार के साथ हैं, पाकिस्तान को जवाब दीजिए।
पाकिस्तान को जवाब देने के लिए सरकार के साथ कांग्रेस
आज भी खड़गे और राहुल गांधी ने पहलगाम की घटना पर पाकिस्तान को जवाब देने के लिए सरकार के साथ खड़े होने की घोषणा की। आज जो पाकिस्तान और आतंकी चाहते हैं कि देश को धर्म के नाम पर बांटा जाए, इससे मुकाबले की जरूरत है। यह जिम्मेदारी बीजेपी नहीं निभाएगी।
पायलट बोले- जयपुर में बीजेपी के नेता ने क्या तांडव रचा?
हाल ही में जयपुर में जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद के बाहर मचे बवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि जयपुर में बीजेपी के नेता ने क्या तांडव रचा। यह सबको पता है। इस बीजेपी के नेताओं को जनता से माफी मांगनी चाहिए। मुख्यमंत्री को बोलना चाहिए कि मैं इस बात से सहमत नहीं हूं। अलग—अलग नेता अलग—अलग बातें बोल रहे हैं। लेकिन, मुख्यमंत्री को इस पर जवाब देना चाहिए था।
… तो साढ़े तीन साल बाद राजस्थान में बनेगी कांग्रेस की सरकार
सचिन पायलट ने कहा कि आज संविधान पर हर तरफ से हमले किए जा रहे हैं। बीजेपी संविधान के प्रावधानों को कमजोर कर रही है। इसका डटकर मुकाबला करना है। चुनाव आयोग कमजोर हो गया है। महाराष्ट्र में वोटर्स से ज्यादा वोट पड़ गए, इसे क्या कहा जाएगा? अंत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता एकजुटता से संघर्ष करेगा तो साढ़े तीन साल बाद राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी। हम 36 कौम को लेकर आगे बढ़ने का काम करेंगे।
जयपुर पहुंचने पर खरगे और केसी वेणुगोपाल का स्वागत
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और एआईसीसी संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल जयपुर पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया। जयपुर एयरपोर्ट पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, टीकाराम जूली सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने दोनों नेताओं की अगवानी की।