scriptRoad Accident: भाई के शव से लिपटकर बिलख पड़ीं 5 बहनें, मां-पत्नी बार-बार बेसुध, भीषण हादसे में हुई थी मौत | Constable cremated with state honors in Fagi, Jaipur | Patrika News
जयपुर

Road Accident: भाई के शव से लिपटकर बिलख पड़ीं 5 बहनें, मां-पत्नी बार-बार बेसुध, भीषण हादसे में हुई थी मौत

मृतक कांस्टेबल किशन टेपण पांच बहनों के बीच इकलौता भाई था। मृतक के एक 9 साल आयु का बेटा अधिराज है।

जयपुरFeb 10, 2025 / 01:32 pm

Rakesh Mishra

पत्रिका फोटो

शिप्रा पथ पुलिस थाना जयपुर में कार्यरत कांस्टेबल किशन टेपण निवासी निमेड़ा की सड़क हादसे में मौत के बाद जब शव गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया वहीं शोक के चलते मोहल्ले में चूल्हे तक नहीं जले। शव पहुंचते ही पत्नी व इकलौते भाई की मौत पर पांच बहनें शव से लिपटकर बिलख पड़ी। पत्नी व मां बार-बार बेसुध हो रही थी। यह देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ कांस्टेबल की अंत्येष्टि की गई।

जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर

इससे पहले शव यात्रा में किशन अमर के नारों से निमेड़ा गांव गूंज उठा। आईपीएस आदित्या काकडे, पुलिस उपाधीक्षक रामधन सांडीवाल, फागी थानाधिकारी शीशराम मीणा, शिप्रापथ थानाधिकारी राजेन्द्र गोदारा व पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर ने पुष्पचक्र अर्पित पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। शिप्रा पथ थाने के सभी पुलिसकर्मियों ने किशन की पार्थिव देह को सलामी दी। इसके बाद कांस्टेबल के नौ वर्षीय पुत्र ने मुखाग्नि दी।
यह वीडियो भी देखें

सड़क हादसे में मौत

गौरतलब है कि मृतक कांस्टेबल किशन टेपण पांच बहनों के बीच इकलौता भाई था। मृतक के एक 9 साल आयु का बेटा अधिराज है। मृतक के पिता रूपनारायण खटीक खेती करते हैं। किशन पर पूरे घर की जिम्मेदारी थी।
किशन वारंट तामील कराने के लिए मध्यप्रदेश गया था। 4 फरवरी को जयपुर से निकला था। दो वारंट तामील होने के बाद वह महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन चला गया और दर्शन करने के बाद सोशल मीडिया पर फोटो भी पोस्ट की थी। इसके बाद अन्य वारंट तामील करवाकर जयपुर लौट रहा था, लेकिन हादसे में उसकी मौत हो गई।

Hindi News / Jaipur / Road Accident: भाई के शव से लिपटकर बिलख पड़ीं 5 बहनें, मां-पत्नी बार-बार बेसुध, भीषण हादसे में हुई थी मौत

ट्रेंडिंग वीडियो