scriptचूक मत जाना : जयपुर में मकान बनाने का जबरदस्त क्रेज, एक प्लॉट के लिए 450 आवेदक, 7 फरवरी लास्ट डेट | Don't miss it: There is a huge desire to build a house in Jaipur, 450 applicants for one plot, last date is 7th February | Patrika News
जयपुर

चूक मत जाना : जयपुर में मकान बनाने का जबरदस्त क्रेज, एक प्लॉट के लिए 450 आवेदक, 7 फरवरी लास्ट डेट

Jaipur Housing Scheme : जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की ओर से इन दिनों तीन आवासीय योजनाओं के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन सभी योजनाओं में आवेदकों की रेकॉर्ड तोड़ आवेदन आए हैं।

जयपुरFeb 06, 2025 / 02:55 pm

rajesh dixit

jda news

jda news

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से आवासीय योजना के लिए जबरदस्त चाह देखने को मिली है। अब तक इन आवासीय योजनाओं के लिए रेकॉर्ड तोड़ आवेदन आ चुके हैं। दो योजनाओं के आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि सात फरवरी है। ऐसे में आवेदकों की संख्या में बंफर इजाफा होने की भी संभावना जताई जा रही है। जेडीए की तीनों योजनाओं की बात की जाए तो गुरुवार दोपहर दो बजे तक 167649 आवेदन जमा हो चुके हैं। दो योजनाओं में सात फरवरी अंतिम तिथि होने के कारण हर मिनट आवेदकों की संख्या लगातार बढती जा रही है।
जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की ओर से इन दिनों तीन आवासीय योजनाओं के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन सभी योजनाओं में आवेदकों की रेकॉर्ड तोड़ आवेदन आए हैं। भूखंडों की संख्या कम होने के बावजूद अब तक करीब 1 लाख 67 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं। जेडीए की ओर से गोविंद विहार व अटल विहार आवासीय योजना में आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि सात फरवरी है। इनमें गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी बीस फरवरी को निकाली जाएगी वहीं अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी 14 फरवरी को निकलेगी।

गोविंद विहार योजना के प्रति जबरदस्त क्रेज

जेडीए की तीन योजनाओं की बात की जाए तो सबसे ज्यादा गोविंद विहार आवासीय योजना के प्रति सबसे अधिक क्रेज देखने को मिला है। यहां कुल भूखण्डों की संख्या 202 है, जबकि गुरुवार दोपहर दो बजे तक 90736 तक आवेदन आ चुके हैं। ऐसे में एक भूखंड के लिए 450 आवेदक कतार में हैं।

आवासीय योजना में इस तरह से आए बंफर आवेदक

आवासीय योजनाअब तक आए आवेदनकुल भूखंडआवेदन की अंतिम तिथिलॉटरी तिथि
गोविन्द विहार योजना90,7362027 फरवरी20 फरवरी
अटल विहार योजना57,0452847 फरवरी14 फरवरी
पटेल नगर योजना19,86827013 फरवरी24 फरवरी
कुल योग1,67,649756
(विशेष नोट-आवेदनों की संख्या के आंकड़े गुरुवार दोपहर तक के हैं।

Hindi News / Jaipur / चूक मत जाना : जयपुर में मकान बनाने का जबरदस्त क्रेज, एक प्लॉट के लिए 450 आवेदक, 7 फरवरी लास्ट डेट

ट्रेंडिंग वीडियो