scriptRBSE का रिजल्ट आते ही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का VIDEO VIRAL, टॉपर को फोन करके ये बोले | Education Minister Madan Dilawar Video Went Viral On Social Media Of Call RBSE 12th Topper And Fun | Patrika News
जयपुर

RBSE का रिजल्ट आते ही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का VIDEO VIRAL, टॉपर को फोन करके ये बोले

RBSE का रिजल्ट आते ही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने टॉपर्स से बात की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो खबर के अंत में देखें।

जयपुरMay 23, 2025 / 12:31 pm

Akshita Deora

टॉपर्स से फोन पर बात करते शिक्षा मंत्री (फोटो: पत्रिका)

RBSE Result 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट जारी कर दिया। संभागीय आयुक्त महेश शर्मा ने अजमेर से ये परिणाम जारी किया जिसके तुरंत बाद ही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने टॉपर्स को कॉल करके बधाई दी और उनसे मजाक करते भी नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में मदन दिलावर हाथ में मार्कशीट लेकर कॉल पर बात करते नजर आ रहे हैं। दरअसल उन्होंने टॉपर को कॉल करके बोला ‘नमस्कार मैं मदन दिलावर शिक्षा मंत्री बात कर रहा हूँ। आपने 12वीं साइंस में 99.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, आपको बहुत-बहुत बधाई लेकिन .20% नंबर कहां रह गए। टॉपर ने उत्तर दिया कट गए, जिस पर वह ठहाके लगाकर हंसने लगे।’ शिक्षा मंत्री का टॉपर्स के साथ ये मजाक करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूज़र्स को खूब पसंद आ रहा है।

संबंधित खबरें

देखें वीडियो :-

Hindi News / Jaipur / RBSE का रिजल्ट आते ही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का VIDEO VIRAL, टॉपर को फोन करके ये बोले

ट्रेंडिंग वीडियो