scriptRailway News: जयपुर जंक्शन में अब सभी गेट से एंट्री, ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगी पाबंदियां हटी | Entry through one gate in Jaipur Junction - passengers are getting confused, the second entry gate is also locked | Patrika News
जयपुर

Railway News: जयपुर जंक्शन में अब सभी गेट से एंट्री, ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगी पाबंदियां हटी

जयपुर जंक्शन पर बीते 12 दिन से एक गेट से हो रही एंट्री— एग्जिट की व्यवस्था को शुक्रवार सुबह खत्म कर सभी गेट से स्टेशन पर यात्रियों के लिए एंट्री खोल दी गई है।

जयपुरMay 23, 2025 / 12:07 pm

anand yadav

जयपुर जंक्शन पर बंद पड़े सभी एंट्री गेट खोले, ​पत्रिका फोटो

राजस्थान के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन जयपुर जंक्शन पर इन दिनों फैली अव्यव्स्थाओं का यात्रियों को दो चार होना पड़ रहा है। जयपुर जंक्शन पर चल रहे पुर्नविकास और सुरक्षा कारणों का हवाला देकर रेलवे प्रशासन लागू किए फैसले अब वापस लेने शुरू कर दिए हैंं। जयपुर जंक्शन पर बीते 12 दिन से एक गेट से हो रही एंट्री- एग्जिट की व्यवस्था को शुक्रवार सुबह खत्म कर सभी गेट से स्टेशन पर एंट्री खोल दी गई है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा का हवाला

रेलवे प्रशासन ने बीते दिनों ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सुरक्षा कारणों का हवाला देकर जयपुर जंक्शन की हसनपुरा की ओर से सेकंड एंट्री को बंद कर दिया थां छले कई दिनों से जयपुर जंक्शन पर एक ही गेट से एंट्री और एग्जिट की व्यवस्था लागू की गई । ऐसे में जयपुर शहर के दक्षिण पश्चिमी इलाकों से जयपुर जंक्शन आने वाले यात्रियों को परशुराम सर्किल तक लंबा चक्कर काटकर पहुंचना पड़ रहा था। शुक्रवार सुबह रेलवे प्रशासन ने बंद गेट खोल दिए हैं।
यह भी पढ़ें

तारा-रानी के शावकों से लौटी रौनक, नई पीढ़ी से जैविक उद्यान में सन्नाटा खत्म

सेकंड एंट्री के साथ एटीवीएम भी शुरू

जयपुर जंक्शन पर हसनपुरा की तरफ वाला एंट्री गेट बंद होने से गेट पर लगी एटीवीएम मशीन भी बंद पड़ी है। हालांकि शुक्रवार को रेलवे की कॉमर्शियल विंग के अधिकारियों ने एटीवीएम को लेकर मौका निरीक्षण कर एटीवीएम मशीन को चालू करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें

पेयजल की शिकायत निवारण के लिए खुले कॉल सेंटर, प्रचार के लिए बजट का इंतजार

एक गेट से एंट्री- एग्जिट, भीड़ में धक्कामुक्की

जयपुर जंक्शन पर हसनपुरा वाला एंट्री गेट बंद होने के साथ ही एक नंबर से एंट्री करने वाले यात्रियों को प्लेटफॉर्म नंबर-6 व 7 तक पहुंचने में मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ने जंक्शन के बाहर मजिस्ट्रेट कोर्ट की तरफ वाला रास्ता भी बंद कर रखा था। लेकिन अब अन्य गेट से एंट्री शुरू होने पर यात्री राहत महसूस कर रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / Railway News: जयपुर जंक्शन में अब सभी गेट से एंट्री, ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगी पाबंदियां हटी

ट्रेंडिंग वीडियो