गजानन को धारण कराया पचरंगी साफा

नहर के गणेशजी के सजी फागुणिया झांकी
ब्रह्मपुरी माउंट रोड स्थित दाहिनी सूंड़ व दक्षिणमुखी श्री नहर के गणेशजी महाराज के मंदिर में आज फागोत्सव मनाया जा रहा है। सुबह मंगला झांकी के साथ ही गणेशजी महाराज के गुलाल, ढप-चंग, पिचकारियों से सजी फागुणिया झांकी के दर्शन हो रहे है। मंदिर महंत पं. जय शर्मा के सानिध्य में दोपहर 2 बजे से पद्मश्री गुलाबो व साथी कलाकरों के अलावा अन्य लोक कलाकार नृत्य व गायन से गणेशजी महाराज को रिझाएंगे। मंदिर युवाचार्य पं. मानव शर्मा ने बताया कि शाम 7 बजे से देर रात्रि तक कथक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इस दाैरान भक्त गजानन के संग फूलों की होली खेलेंगे। इसके बाद प्रसादी का आयोजन होगा।चांदपोल परकोटा वाले गणेशजी मंदिर में फाग महोत्सव का आयोजन होगा। पं. अमित शर्मा के सान्निध्य में सुबह गणेशजी महाराज का पंचामृत अभिषेक किया गया। इसके बाद नवीन पोशाक धारण करवाई गई। दोपहर 12 बजे से भक्त फाग के गीत व भजनों की प्रस्तुति देंगे।