चारधाम यात्रा में ठगी का जाल: रहें अलर्ट, फर्जी वेबसाइट्स से ठग श्रद्धालुओं की जेब पर डाल रहे डाका
ठग फर्जी वेबसाइट्स और व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट्स के माध्यम से बुकिंग का झांसा देकर यात्रियों को ठग रहे हैं। हेलीकॉप्टर सेवा, होटल, गेस्ट हाउस और टैक्सी बुकिंग के नाम पर यात्रियों से लाखों रुपए की ठगी हो चुकी है।
CharDham Yatra: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु उत्साहित हैं। राजस्थान से श्रद्धालुओं के चार धाम यात्रा जाने की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में ठग फर्जी वेबसाइट्स और व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट्स के माध्यम से बुकिंग का झांसा देकर यात्रियों को ठग रहे हैं। हेलीकॉप्टर सेवा, होटल, गेस्ट हाउस और टैक्सी बुकिंग के नाम पर यात्रियों से लाखों रुपए की ठगी हो चुकी है। हाल ही जयपुर समेत प्रदेश में कई यात्रियों ने बुकिंग करवाई, लेकिन उन्हें वहां पहुंचने पर कोई इंतजाम नहीं मिला। जबकि रकम एडवांस जमा करवा दी गई थी।
यात्रा से पहले हमेशा वेबसाइट की प्रामाणिकता और लिंक की जांच करें। पंजीकृत और अधिकृत सेवा प्रदाताओं से ही हेलीकॉप्टर, होटल और टैक्सी बुक करें। किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें। यदि किसी वेबसाइट या अकाउंट से बहुत अच्छे ऑफर मिल रहे हैं तो पहले उसकी सत्यता जांचेंं।
साइबर एक्सपर्ट मोहित साहू ने बताया कि सोशल नेटवर्क के जरिए किसी नंबर पर फोन या वेबसाइट पर क्लिक न करें। यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन जरूर करवाएं। केदारनाथ या अन्य धाम के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग कराना चाहते हैं तो आइआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in से ही टिकट की बुकिंग कराएं। हेली सेवा के लिए फर्जी वेबसाइट या लिंक पर क्लिक न करें। ऑनलाइन 10 से अधिक फर्जी वेबसाइट्स गलत डोमेन बनाकर काम में ली जा रही थी। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन्हें बंद कराया। वहीं हाल ही उत्तराखंड पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने कहा है कि ऑनलाइन पर फर्जी एड से बुकिंग नहीं करें। हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर पड़ताल करें। फोन पर बुकिंग करते हैं तो राशि यात्रा स्थल पर पहुंचने पर ही दें।
ऐसे कर रहे ठगी
सी-स्कीम निवासी नीति शर्मा ने बताया कि उन्होंने अप्रेल में चारधाम यात्रा में हेलीकॉप्टर का टिकट और अन्य व्यवस्थाओं के लिए ऑनलाइन सर्च किया। सर्च इंजन पर एक विज्ञापन आया। फोन नंबरों पर बात की तो 40 हजार रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से चारधाम यात्रा दर्शन का दावा किया गया। इसमें हेलीकॉप्टर और होटल में रुकने का किराया भी बताया। ऐसे में परिवार के 17 सदस्य के टिकट बुक करवाए। राशि ट्रांसफर भी कर दी। परिवार देहरादून पहुंचा तो मालूम हुआ कि वे फ्रॉड का शिकार हो गए हैं। इसी तरह सीतापुरा निवासी राहुल दाधीच ने भी विज्ञापन देखकर गेस्ट हाउस की बुकिंग की, लेकिन वहां पहुंचने पर पता गलत निकला।
Hindi News / Jaipur / चारधाम यात्रा में ठगी का जाल: रहें अलर्ट, फर्जी वेबसाइट्स से ठग श्रद्धालुओं की जेब पर डाल रहे डाका