scriptजयपुर में 14 फरवरी को निकलेगी आवासीय योजना की लॉटरी, यहां देख सकते है लाइव | JDA Atal Vihar Housing Scheme Lottery 14 February | Patrika News
जयपुर

जयपुर में 14 फरवरी को निकलेगी आवासीय योजना की लॉटरी, यहां देख सकते है लाइव

जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नवसृजित योजना अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी 14 फरवरी को नागरिक सेवा केंद्र में दोपहर 2 बजे निकाली जाएगी।

जयपुरFeb 13, 2025 / 09:03 pm

Kamlesh Sharma

jda

jda scheme

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नवसृजित योजना अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी 14 फरवरी को नागरिक सेवा केंद्र में दोपहर 2 बजे निकाली जाएगी।

जयपुर विकास आयुक्त आनंदी ने बताया कि जविप्रा द्वारा जोन-12 में कालवाड़ रोड पर चक पीथावास उर्फ नारी का बास में अटल विहार आवासीय योजना विकसित की गई है। योजना में ऑनलाइन आवेदन दिनांक 18.12.2024 से 08.02.2025 तक आमंत्रित किए गए। योजना में कुल 284 भूखण्ड है।
उक्त योजना में 45 व.मी. तक के भूखण्डों की संख्या 43, 46-75 व.मी. तक के भूखण्डों की संख्या 99, 76-120 वर्ग मीटर तक के भूखण्डों की संख्या 11, 121-220 वर्ग मीटर तक के भूखण्डों की संख्या 96 एवं 220 वर्ग मीटर से अधिक भूखण्डों की संख्या 35 है। योजना की आरक्षित दर रुपए 14 हजार प्रति व.मी. निर्धारित है और रेरा पंजीयन क्रमांक RAJ/P/2023/2361 है।

लॉटरी को लाइव देख सकेंगे लोग

योजना की लॉटरी 14 फरवरी को नागरिक सेवा केन्द्र परिसर, जविप्रा में दोपहर 2:00 बजे निकाली जाएगी। उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जेडीए के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर किया जाएगा। लॉटरी के समय इच्छुक आवेदक उपस्थित रह सकते है। आवेदकों का प्रवेश जेडीए गेट नं. 3, जेएलएन मार्ग से रहेगा एवं बैठने की व्यवस्था जेडीए गेट नं. 3 के पास उत्तरी लॉन में की गई है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में 14 फरवरी को निकलेगी आवासीय योजना की लॉटरी, यहां देख सकते है लाइव

ट्रेंडिंग वीडियो