scriptGame Jam : गेम जैम में रोमांच, आज से 50 गेम डेवलपर्स की भिड़ंत, कौन बनेगा विजेता ? | Game Jam: Excitement in Game Jam: 50 game developers clash, who will be the winner? | Patrika News
जयपुर

Game Jam : गेम जैम में रोमांच, आज से 50 गेम डेवलपर्स की भिड़ंत, कौन बनेगा विजेता ?

Rajasthan IT Day 2025 : गेमिंग का महासंग्राम, टॉप 2 की होगी जीत? आइडिया से एक्सीक्यूशन तक, कौन जीतेगा बाजी ?

जयपुरMar 27, 2025 / 09:28 am

rajesh dixit

Best Gaming Smartphones Under 15000
जयपुर। गेमिंग की दुनिया में रोमांच और नवाचार का संगम लेकर आ रहा है गेम जैम, जहां देशभर से करीब 50 प्रतिभाशाली गेम डेवलपर्स अपनी रचनात्मकता का परिचय देंगे। इस प्रतियोगिता की शुरुआत एक प्रॉब्लम स्टेटमेंट के साथ होगी, जिसमें प्रतिभागियों को दिए गए संसाधनों और गाइडलाइंस के तहत मौके पर ही गेम बनाना होगा। प्रतियोगिता के अंत में टॉप 8 टीमें अपने गेम को लाइव जूरी के सामने पेश करेंगी, जिनमें से सर्वश्रेष्ठ दो को विजेता घोषित किया जाएगा। यह आयोजन गेमिंग इंडस्ट्री के उभरते सितारों के लिए एक अनूठा अवसर साबित होगा।

दो ‘राजस्थान आईटी दिवस 2025’ का आगाज आज

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय ‘राजस्थान आईटी दिवस 2025’ समारोह का शुभारंभ गुरुवार को होगा। 27 और 28 मार्च को जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में आयोजित होने वाला यह समारोह तकनीक, नवाचार और उद्यमिता का विशेष संगम होगा।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की शासन सचिव और आयुक्त अर्चना सिंह ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य युवाओं, स्टार्टअप्स, निवेशकों और उद्योग जगत को एक मंच पर लाकर तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देना, सहयोग के नए अवसर पैदा करना और राजस्थान को डिजिटल प्रगति के क्षेत्र में अग्रणी बनाना है। समारोह में 4 हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे। इनमें स्टार्टअप से जुड़ीं प्रतिभाएं, उद्योग जगत के दिग्गज और विशेषज्ञ सहभागिता करेंगे। समारोह में एआई, फिनटेक, सस्टेनेबल टेक और उद्यमिता से जुड़े विषयों पर विमर्श किया जाएगा।

गेम जैम होगा विशेष आकर्षण

समारोह में लगभग 50 गेमिंग से जुड़ीं प्रतिभाएं हिस्सा लेंगी। गेम जैम की शुरुआत में एक प्रॉब्लम स्टेटमेंट दिया जाएगा। साथ ही संसाधन और गाइडलाइंस दी जाएंगी। इसके अंतर्गत टीमें मौके पर ही गेम बनाएंगी और आखिर में टीमें अपने गेम को सबमिट करेंगी। टॉप 8 गेम्स लाइव जूरी के सामने पिच करेंगे, जिनमें से टॉप 2 का चयन किया जाएगा।

तकनीक का जादू, रचनात्मकता का रंग

राजस्थान आईटी दिवस 2025′ में तकनीक और टैलेंट का संगम होगा। 20 स्कूली स्टार्टअप अपने आइडिया देंगे, जिनमें सर्वश्रेष्ठ को फंडिंग और मेंटरशिप का उपहार मिलेगा। इसके अलावा 25 प्रोडक्ट कंपनियां और 50 टेक स्टार्टअप्स अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और 25 शैक्षणिक संस्थानों के इनोवेशन भी चमक बिखेरेंगे। समारोह के दौरान एआई, कोडिंग, रोबोटिक्स और साइबर सुरक्षा जैसे विषयों पर सत्र भी होंगे।

आईटी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की उपस्थिति में होगा समापन समारोह

28 मार्च को दोपहर 3 बजे समापन समारोह में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर ई-गवर्नेंस अवॉर्ड्स बांटे जाएंगे और ओबीएमएस पोर्टल और ऐप की लॉन्चिंग की जाएगी। रोजगार विभाग की नई वेबसाइट लॉन्च की जाएगी, स्टार्टअप्स को फंडिंग चेक मिलेंगे और अटल उद्यमिता कार्यक्रम (एईपी) की शुरुआत होगी।

क्या होता है गेम जैम (Game Jam)

एक ऐसा इवेंट होता है जहां गेम डेवलपर्स, डिज़ाइनर्स और प्रोग्रामर्स मिलकर एक सीमित समय में (आमतौर पर 24 से 72 घंटे) एक नया वीडियो गेम बनाते हैं। इसमें प्रतिभागियों को एक प्रॉब्लम स्टेटमेंट या थीम दी जाती है, जिसके आधार पर उन्हें तुरंत गेम का कॉन्सेप्ट तैयार करना होता है और उसे डेवलप करना होता है।
इसका मुख्य उद्देश्य रचनात्मकता, टीम वर्क, और तेज़ी से गेम बनाने की क्षमता को बढ़ावा देना होता है। इसमें इंडी गेम डेवलपर्स, स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स हिस्सा लेते हैं। अंत में कुछ बेहतरीन गेम्स को जूरी द्वारा आंका जाता है और विजेताओं को सम्मानित किया जाता है।

Hindi News / Jaipur / Game Jam : गेम जैम में रोमांच, आज से 50 गेम डेवलपर्स की भिड़ंत, कौन बनेगा विजेता ?

ट्रेंडिंग वीडियो