एससीआरबी की पुलिस उप अधीक्षक नीतू चौहान ने बताया कि भरतपुर की रहने वाली एक युवती जयपुर के महेश नगर थाना इलाके में पीजी में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। इंस्टाग्राम के माध्यम से युवती की पहचान धीरज रंधावा नाम के युवक से हुई। धीरज के साथ युवती एक होटल में गई थी। जहां पर धीरज ने उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। घबराकर उसने खुद को बाथरूम में लॉक कर लिया, राजकॉप सिटीजन एप पर नीड हेल्प के फीचर के माध्यम से मदद की रिक्वेस्ट भेजी।
मात्र 15 मिनट में पहुंची पुलिस
जिसके बाद प्रभारी एएसआई सुनीता शर्मा ने युवती को कॉल किया तो उसने रोते हुए बताया कि वह किसी होटल के बाथरूम में से मैसेज कर रही है, होटल का नाम उसे मालूम नहीं। उसके साथ दोस्त गलत हरकत करने की कोशिश कर रहा है और इस कारण उसने अपने आप को बाथरूम में बन्द कर रखा है, मेरी मदद कीजिए। लोकेशन के आधार पर मात्र 15 मिनट के अंदर सब इंस्पेक्टर निरमा पूनिया मय टीम के होटल पहुंची और बाथरूम में बंद युवती को बाहर निकाला।
मौके से भाग निकला आरोपी
पुलिस घटनास्थल पहुंची तब तक आरोपी युवक धीरज रंधावा होटल से भाग गया। हड़बड़ी के चलते उसका मोबाईल में वहीं रह गया। पुलिस ने होटल के मैनेजर अजय कुमार महला को गिरफ्तार कर मोबाइल जप्त कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।