जयपुर। आस्था के केन्द्र प्रयागराज में हाल ही में सम्पन्न हुए महाकुम्भ में प्रदेशवासियों के आस्था की डुबकी लगाने के सपने को पूरा करने में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों ने अग्रणी भूमिका निभाई। रोडवेज अध्यक्ष शुभ्रा सिंह ने बताया कि महाकुम्भ के लिए यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए 14 आगारों से प्रयागराज के लिए बसों का नियमित संचालन किया गया। महाकुम्भ के दौरान 78 हजार 422 यात्रियों ने प्रयागराज की यात्रा की और अपने आस्था के सफर को पूरा किया।
सिंह ने बताया कि इस दौरान रोडवेज के विभिन्न आगारों से बसों द्वारा प्रयागराज के लिए कुल 11 लाख 59 हजार 880 किमी यात्रा की गई। प्रयागराज यात्रा में रोडवेज बसों ने उल्लेखनीय राजस्व अर्जित करते हुए 6 करोड़ रुपए से अधिक की आय प्राप्त की।
Hindi News / Jaipur / Mahakumbh : प्रयागराज यात्रा से रोडवेज मालामाल, महाकुंभ ने भर दी तिजोरी, 6 करोड़ की हुई आमदनी