scriptअच्छी खबर: ट्रेन के हर डिब्बे पर दिखेगी प्रदेश की धरोहरों की झलक | Good news: A glimpse of the state's heritage will be visible on every coach of the train | Patrika News
जयपुर

अच्छी खबर: ट्रेन के हर डिब्बे पर दिखेगी प्रदेश की धरोहरों की झलक

वरिष्ठजन तीर्थ स्थल यात्रा योजना

जयपुरMay 23, 2025 / 03:00 pm

MOHIT SHARMA

चित्तौडग़ढ़. देवस्थान विभाग की वर्ष 2025-2026 की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसके लिए अगले महीने से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। इसके साथ ही विभाग की ओर से आवेदन के पोर्टल को अपडेट किया जा रहा है। दस दिन में यह कार्य पूरा हो जाएगा। सूत्रों के अनुसार यात्रियों की संया बढऩे के कारण इस बार यात्रा की शुरुआत जुलाई से पहले होगी। यात्रा की शुरुआत जल्दी होने से वित्तीय वर्ष के आखिर तक तय लक्ष्य पूरा करना आसान होगा। तीर्थ यात्रा में इस्तेमाल होने वाली रेलगाडिय़ों की साफ.-सफाई, साज-सज्जा और तीर्थ स्थलों के स्पष्ट संकेतकों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं। ताकि यात्रियों को गंतव्यों की बेहतर जानकारी मिल सके और राजस्थान पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके। इस बार की यात्रा में त्रयंबकेश्वर, दश्मेश्वर, गोवा और आगरा जैसे प्रमुख स्थलों को शामिल किया जाएगा। वर्ष 2025-2026 में तीर्थ यात्रा योजना के तहत 6 हजार वरिष्ठजन को हवाई मार्ग और 50 हजार वरिष्ठजन को एसी ट्रेन से विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी। ट्रेनों की विशेष डिजाइनिंग की जाएगी। प्रत्येक डिब्बे पर राजस्थान के अलग-अलग मंदिर, दुर्ग, अन्य पर्यटक स्थल व अभयारण्य नजर आएंगे। लोक नृत्य, त्योहार, लोक कला, तीज त्योहार की झलक 14 डिब्बों पर नजर आएगी। अलग-अलग थीम के साथ डिजाइन तैयार करवाई जा रही है। बीते साल तक कई बुजुर्ग कुछ जगहों की यात्रा के लिए इच्छुक नहीं थे। ऐसे में इस बार गोवा के गिरिजाघरों को शामिल किया जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया अगले महीने से शुरू होगी। 50 हजार वरिष्ठजन को एसी ट्रेन से तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। यात्रा में पूरी तरह सुगमता का ध्यान रखा जाएगा। पहली बार सभी बुजुर्ग ऐसी ट्रेन से यात्रा करेंगे। ट्रेनों की सजावट भी देखने लायक होगी।

संबंधित खबरें

Hindi News / Jaipur / अच्छी खबर: ट्रेन के हर डिब्बे पर दिखेगी प्रदेश की धरोहरों की झलक

ट्रेंडिंग वीडियो