आरएलपी ने इस आंदोलन की शुरुआत 26 अप्रैल को की थी। लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव बढ़ गया। इसके मद्देनजर हनुमान बेनीवाल ने 8 मई को यह आंदोलन 13 मई तक स्थगित करने का ऐलान कर दिया था। उस वक्त बेनीवाल ने कहा था, ‘देश हमारे लिए सर्वोपरी है। मुझे उम्मीद हैं कि स्थितियां 1-2 दिन में ठीक हो जाएंगी, क्योंकि पाकिस्तान इंडिया आर्मी के सामने टिक नहीं पाएगा। भारत की सेना दुनिया की नंबर 1 सेना है।
बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के दो सदस्य जेल में हैं और ‘स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप’ लगातार पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल फर्जी अभ्यर्थियों की धरपकड़ कर रहा है। इसके बावजूद सरकार सुन नहीं रही है। भर्ती घोटाले में मंत्रियों के नाम सामने आए हैं, लेकिन सरकार इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान की गई सभी भर्तियों में घोर अनियमितता की गई थी। हम उन सभी की सीबीआई जांच की मांग करते हैं।