scriptHanuman Beniwal : हनुमान बेनीवाल बैठे धरने पर, तीन छात्राओं की मौत के मामले में हो रहा है बवाल, कही ये बात… | Hanuman Beniwal: Hanuman Beniwal sits on a dharna, there is a ruckus in the case of the death of three students, he said this… | Patrika News
जयपुर

Hanuman Beniwal : हनुमान बेनीवाल बैठे धरने पर, तीन छात्राओं की मौत के मामले में हो रहा है बवाल, कही ये बात…

तीन मासूम छात्राओं की दर्दनाक मौत के मामले में बवाल जारी है।

जयपुरFeb 21, 2025 / 08:50 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। बीकानेर के नोखा में एक सरकारी स्कूल में तीन मासूम छात्राओं की दर्दनाक मौत के मामले में बवाल जारी है। परिजनों और ग्रामीणों की ओर से कलक्ट्रेट पर धरना दिया जा रहा है। इस बीच नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल मौके पर पहुंच गए है। बेनीवाल ने इसे महज एक हादसा न मानते हुए हत्या की श्रेणी का मामला करार दिया। उनका कहना था कि स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था में भारी चूक हुई, जिसकी वजह से मासूम बच्चों की जान गई।

संबंधित खबरें

बता दें कि तीन दिन पहले यह घटना उस समय हुई, जब तीनों छात्राएं स्कूल के वाटर टैंक के पास खड़ी थी और अचानक टैंक की पट्टियां टूटने से वे 8 फीट गहरे टैंक में गिर गई। हादसा सुबह स्कूल खुलने के कुछ समय बाद हुआ, जब छात्राएं अपनी पढ़ाई के लिए स्कूल पहुंची थी।
परिवारवालों का कहना है कि यह केवल एक हादसा नहीं, बल्कि यह एक गंभीर लापरवाही और प्रशासनिक कमी का परिणाम है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कलेक्ट्रेट पर धरना दिया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश नहीं थम रहा है। उनका कहना है कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती, तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे।

Hindi News / Jaipur / Hanuman Beniwal : हनुमान बेनीवाल बैठे धरने पर, तीन छात्राओं की मौत के मामले में हो रहा है बवाल, कही ये बात…

ट्रेंडिंग वीडियो