पुलिस ने बताया कि अजमेर रोड 200 फीट चौराहे पर कांस्टेबल पवन की ड्यूटी लगी हुई थी। शनिवार दोपहर हरियाणा रोडवेज की बस जयपुर से अजमेर की तरफ जा रही थी। 200 फीट चौराहा के पास बस को स्टैंड पर रोकने की बजाय बीच में खड़ी कर दी। जाम लगता देखकर पवन ने वहां से बस हटाकर साइड में लगाने को कहा। इस पर हरियाणा रोडवेज बस का चालक विकास कुमार अभद्रता करने लगा। उसका कहना था कि तुम लोग राजस्थान रोडवेज बस का चालान नहीं करते हो हरियाणा वालों के पीछे पड़े हुए हो।
होंठ फटा, मुंह से निकला खून
गुस्से में आए चालक विकास ने बस से उतरकर कांस्टेबल पवन पर जमकर लात-घूंसे चलाए। मारपीट कर कांस्टेबल की वर्दी फाड़ डाली। मुंह पर मुक्का मारने के कारण कांस्टेबल का होंठ फट गया। मुंह से खून निकलने लगा। लोगों को जमा होते देखकर सवारियों से भरी बस छोड़कर चालक व कंडेक्टर भाग निकले। श्याम नगर थाना पुलिस ने बस को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी।