scriptहरियाणा रोडवेज के ड्राइवर ने जयपुर पुलिस कॉन्स्टेबल को पीटा, चेहरे पर मुक्के मारे; लात-घूंसे मारकर फाड़ डाली वर्दी, फिर बस छोड़कर भागा | Haryana Roadways Bus Driver jaipur Police Constable Attack | Patrika News
जयपुर

हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर ने जयपुर पुलिस कॉन्स्टेबल को पीटा, चेहरे पर मुक्के मारे; लात-घूंसे मारकर फाड़ डाली वर्दी, फिर बस छोड़कर भागा

Jaipur News: गुस्से में आए चालक विकास ने बस से उतरकर कांस्टेबल पवन पर जमकर लात-घूंसे चलाए।

जयपुरFeb 24, 2025 / 09:42 am

Alfiya Khan

jaipur police
जयपुर। बस साइड में लगाने की बात पर हरियाणा रोडवेज के चालक और यातायात पुलिसकर्मी में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि बस चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट की और उसकी वर्दी फाड़ दी। बाद में आरोपी सवारियों से भरी बस को छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची श्याम नगर थाना पुलिस ने बस को जब्त कर पुलिसकर्मी का प्राथमिक उपचार करवाया।
पुलिस ने बताया कि अजमेर रोड 200 फीट चौराहे पर कांस्टेबल पवन की ड्यूटी लगी हुई थी। शनिवार दोपहर हरियाणा रोडवेज की बस जयपुर से अजमेर की तरफ जा रही थी। 200 फीट चौराहा के पास बस को स्टैंड पर रोकने की बजाय बीच में खड़ी कर दी। जाम लगता देखकर पवन ने वहां से बस हटाकर साइड में लगाने को कहा। इस पर हरियाणा रोडवेज बस का चालक विकास कुमार अभद्रता करने लगा। उसका कहना था कि तुम लोग राजस्थान रोडवेज बस का चालान नहीं करते हो हरियाणा वालों के पीछे पड़े हुए हो।

होंठ फटा, मुंह से निकला खून

गुस्से में आए चालक विकास ने बस से उतरकर कांस्टेबल पवन पर जमकर लात-घूंसे चलाए। मारपीट कर कांस्टेबल की वर्दी फाड़ डाली। मुंह पर मुक्का मारने के कारण कांस्टेबल का होंठ फट गया। मुंह से खून निकलने लगा। लोगों को जमा होते देखकर सवारियों से भरी बस छोड़कर चालक व कंडेक्टर भाग निकले। श्याम नगर थाना पुलिस ने बस को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी।

Hindi News / Jaipur / हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर ने जयपुर पुलिस कॉन्स्टेबल को पीटा, चेहरे पर मुक्के मारे; लात-घूंसे मारकर फाड़ डाली वर्दी, फिर बस छोड़कर भागा

ट्रेंडिंग वीडियो