scriptHeart Attack : राजस्थान से बड़ी खबर, फिर एक खिलाड़ी की हार्ट अटैक से हुई मौत | Heart Attack: Big news from Rajasthan, again a player dies of heart attack | Patrika News
जयपुर

Heart Attack : राजस्थान से बड़ी खबर, फिर एक खिलाड़ी की हार्ट अटैक से हुई मौत

हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे है। एक खिलाड़ी की फिर हार्ट अटैक से मौत होने का मामला सामने आया है।

जयपुरFeb 25, 2025 / 11:41 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे है। जयपुर के एक खिलाड़ी की फिर हार्ट अटैक से मौत होने का मामला सामने आया है। मामला चंडीगढ़ का है। जहां तीन दिन पहले ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी वुशू चैम्पियनशिप के दौरान डिस्ट्रिक्ट चैंपियन मोहित शर्मा को मैच के दौरान हार्ट अटैक आया। जिससे उनकी मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें चंडीगढ़ के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
ऑर्गेनाइजर दीपक कुमार ने बताया कि मोहित पहला राउंड जीत चुके थे। दूसरे राउंड में भी वह आगे चल रहे थे। मैच के दौरान रिंग में उतरते ही तबीयत बिगड़ गई और मुंह के बल गिर गए। इस दौरान वहां मौजूद रेफरी ने उन्हें उठाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उठा पाए। इसके बाद रिंग से उसे नीचे लाया गया। मोहित की रिंग में ही मैच खेलते-खेलते मौत हो गई थी।
बता दें कि पिछले साल भी जयपुर में टूर्नामेंट के दौरान पूर्व क्रिकेटर यश गौड़ की मौत हो गई थी। 58 साल के यश गौड़ बॉलिंग करने के बाद फील्डिंग कर रहे थे। कालवाड़ रोड स्थित विनायक क्रिकेट ग्राउंड में वेटरन डबल विकेट टूर्नामेंट चल रहा था। ओवर पूरा कर यश गौड़ स्क्वायर लेग पर फील्डिंग कर रहे थे। इसी दौरान अचानक ग्राउंड पर गिर गए। सभी खिलाड़ी यश के पास पहुंचे। उन्हें सीपीआर दिया गया। इसके बाद भी यश होश में नहीं आए। उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Jaipur / Heart Attack : राजस्थान से बड़ी खबर, फिर एक खिलाड़ी की हार्ट अटैक से हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो