ऑर्गेनाइजर दीपक कुमार ने बताया कि मोहित पहला राउंड जीत चुके थे। दूसरे राउंड में भी वह आगे चल रहे थे। मैच के दौरान रिंग में उतरते ही तबीयत बिगड़ गई और मुंह के बल गिर गए। इस दौरान वहां मौजूद रेफरी ने उन्हें उठाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उठा पाए। इसके बाद रिंग से उसे नीचे लाया गया। मोहित की रिंग में ही मैच खेलते-खेलते मौत हो गई थी।
बता दें कि पिछले साल भी जयपुर में टूर्नामेंट के दौरान पूर्व क्रिकेटर यश गौड़ की मौत हो गई थी। 58 साल के यश गौड़ बॉलिंग करने के बाद फील्डिंग कर रहे थे। कालवाड़ रोड स्थित विनायक क्रिकेट ग्राउंड में वेटरन डबल विकेट टूर्नामेंट चल रहा था। ओवर पूरा कर यश गौड़ स्क्वायर लेग पर फील्डिंग कर रहे थे। इसी दौरान अचानक ग्राउंड पर गिर गए। सभी खिलाड़ी यश के पास पहुंचे। उन्हें सीपीआर दिया गया। इसके बाद भी यश होश में नहीं आए। उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।