Rain Alert: राजस्थान में यहां जमकर बरसे मेघ, 20 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
धौलपुर में पांच और अलवर में चार इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। दौसा, करौली, हिण्डौन सिटी, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, माउंट आबू, बारां में बारिश की गई। धौलपुर के बाजारों में दो-दो फीट पानी भर गया।
जयपुर। जयपुर सहित प्रदेशभर में मानसून पूरी तरह से मंगलवार से सक्रिय हो चुका है। जयपुर में बूंदाबांदी के साथ ही अन्य जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की गई। इससे आमजन को गर्मी और उमस से राहत मिली। धौलपुर में पांच और अलवर में चार इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। दौसा, करौली, हिण्डौन सिटी, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, माउंट आबू, बारां में बारिश की गई। धौलपुर के बाजारों में दो-दो फीट पानी भर गया। पूर्वी भारत के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र परिसंचरण तंत्र के रूप में परिवर्तित होने से मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है।
बीते 24 घंटों में सर्वाधिक बारिश धौलपुर में 145 मिमी दर्ज की गई है। अलवर में भी मूसलाधार बारिश होने से जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आया। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह बारिश की गतिविधियां जारी रहने तथा दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी/अतिभारी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी बारिश की गतिविधियों में दो से पांच जुलाई के दौरान बढ़ोतरी होने तथा कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस सप्ताह बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। बुधवार को जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, उदयपुर, धौलपुर, सिरोही, राजसमंद, प्रतापगढ़, कोटा, बारां, झालावाड़, जयपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर में तेज बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कहां कितनी बारिश दर्ज
बीते 24 घंटे में जयपुर के तापमान में 2.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। वहीं अलवर में 116, कोटा में 24.4, पिलानी में 5.6, करौली में 61.5, माउंटआबू में 32.6, कोटा में 24.4 एमएम बारिश दर्ज की गई।
अलवर में झमाझम बारिश, जुलाई के पहले दिन 131 मिमी बारिश
अलवर शहर में मंगलवार को जमकर बदरा बरसे। चार घंटे हुई बारिश ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया। चार घंटे में पांच इंच (131 मिमी) से ज्यादा बारिश हुई। मौसम विभाग ने 7 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। शहर में सुबह 4 बजे बाद बारिश का दौर शुरू हुआ जो सुबह 8 बजे बाद तक जारी रहा। इसके बाद भी बूंदाबांदी का दौर चला। इस दौरान शहर नालों का पानी सड़कों पर आ गया। सुबह 11 बजे तक शहर में यातायात सुचारू हो सका।
Hindi News / Jaipur / Rain Alert: राजस्थान में यहां जमकर बरसे मेघ, 20 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट