scriptदिल्ली में तेज रफ्तार कार का कहर, राजस्थान के पांच मजदूरों को रौंदा, सड़क पर मची अफरा तफरी | High speed Audi car wreaks havoc in Delhi, five labourers from Rajasthan crushed, chaos ensued on the road | Patrika News
जयपुर

दिल्ली में तेज रफ्तार कार का कहर, राजस्थान के पांच मजदूरों को रौंदा, सड़क पर मची अफरा तफरी

दिल्ली के वसंत विहार इलाके में देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें राजस्थान के पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए। ये सभी लोग फुटपाथ पर सो रहे थे।

जयपुरJul 13, 2025 / 10:23 am

Manish Chaturvedi

एआई से बनाई गई तस्वीर..

एआई से बनाई गई तस्वीर..

दिल्ली के वसंत विहार इलाके में देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें राजस्थान के पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए। ये सभी लोग फुटपाथ पर सो रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद डाला। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हादसे का शिकार लोग गंभीर घायल है। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

संबंधित खबरें

पुलिस ने बताया कि यह हादसा रात करीब 1:45 बजे शिवा कैंप के सामने हुआ। कार चला रहा आरोपी उत्सव शेखर (40) दिल्ली के द्वारका इलाके का रहने वाला है। हादसे के बाद आरोपी मौके से भागने की कोशिश कर रहा था। लेकिन कुछ दूरी पर उसकी कार एक ट्रक से टकरा गई। इससे पहले कि वह फरार हो पाता, पुलिस ने उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल जांच में यह साफ हो गया है कि आरोपी शराब के नशे में था।
घायलों की पहचान राजस्थान के रहने वाले लाधी (40), उनकी 8 साल की बेटी बिमला, पति साबामी उर्फ चिरमा (45), रामचंदर (45) और उनकी पत्नी नारायणी (35) के रूप में हुई है। यह सभी लोग अजमेर व भीलवाड़ा के रहने वाले बताए जा रहे है। ये सभी मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालने दिल्ली आए थे। घटना के वक्त सभी लोग फुटपाथ पर सो रहे थे। हादसे में पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शराब के नशे में गाड़ी चलाने, लापरवाही से जानलेवा हादसा करने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि घटना के वक्त कार में कोई और मौजूद था या नहीं। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को तुरंत पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि कार की रफ्तार बहुत ज्यादा थी और चालक को गाड़ी चलाते वक्त होश नहीं था। बेकाबू कार ने लोगों को रौंद डाला। हादसे के बाद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। डॉक्टरों के मुताबिक सभी की हालत नाजुक बनी हुई है।

Hindi News / Jaipur / दिल्ली में तेज रफ्तार कार का कहर, राजस्थान के पांच मजदूरों को रौंदा, सड़क पर मची अफरा तफरी

ट्रेंडिंग वीडियो