scriptदर्दनाक हादसा: कंटेनर और कार में जोरदार भिड़ंत, दो युवकों की मौत | Two youths died in collision between container and car in Jhalawar | Patrika News
झालावाड़

दर्दनाक हादसा: कंटेनर और कार में जोरदार भिड़ंत, दो युवकों की मौत

Jhalawar Accident : राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर अकतासा गांव के पास गुरुवार रात कंटेनर और कार की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

झालावाड़Feb 28, 2025 / 07:50 pm

Kamlesh Sharma

असनावर (झालावाड़)। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर अकतासा गांव के पास गुरुवार रात कंटेनर और कार की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाके की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। इनमें से दो को जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

संबंधित खबरें

पुलिस के अनुसार जयप्रकाश चौधरी (40), निलेश कुमार कारपेंटर (40) व गांव गुड़ा बरेड़ी निवासी बलराम गुर्जर (30) रात करीब 10 बजे कार से झालावाड़ से असनावर आ रहे थे। अकतासा व अकोदिया के बीच कंटेनर से कार की भिड़ंत हो गई।
हादसे में जयप्रकाश व निलेश की मौके पर ही मौत हो गई, गंभीर रूप से घायल बलराम को झालावाड़ एसआरजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उसे कोटा रेफर कर दिया। कन्टेनर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।
यह भी वीडियो देखें

Hindi News / Jhalawar / दर्दनाक हादसा: कंटेनर और कार में जोरदार भिड़ंत, दो युवकों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो