scriptपत्नी की गला दबाकर हत्या, शव बोरे में डालकर कबाड़ में छिपाया, फिर घर जाकर बच्चों के पास सो गया | husband murder his wife in jaipur | Patrika News
जयपुर

पत्नी की गला दबाकर हत्या, शव बोरे में डालकर कबाड़ में छिपाया, फिर घर जाकर बच्चों के पास सो गया

जयपुर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने शव को प्लास्टिक के बोरे में भरकर एक गड्ढे में डाल दिया और ऊपर से कबाड़ का सामान रखकर छिपा दिया।

जयपुरMay 02, 2025 / 09:02 pm

Kamlesh Sharma

Husband Killed Wife
जयपुर। विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने शव को प्लास्टिक के बोरे में भरकर एक गड्ढे में डाल दिया और ऊपर से कबाड़ का सामान रखकर छिपा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को भागने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शव को गड्ढे से निकलवाकर कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
थानाप्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद शाहिद कुरैशी (36) मूलतः मेरठ (उत्तर प्रदेश) का निवासी है और वर्तमान में हरिजन बस्ती, शास्त्री नगर, जयपुर में रह रहा है। वह पिछले दो वर्षों से बढ़ारणा स्थित एक कबाड़ गोदाम में कार्यरत था।

सूचना पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई

शुक्रवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि वीकेआई क्षेत्र में दिल्ली बाइपास के पास चंदीजा की ढाणी स्थित गौरव खाती के कबाड़ीखाने में काम करने वाले मोहम्मद शाहिद कुरैशी ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को छिपा दिया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और भागने की तैयारी कर रहे शाहिद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने एक दिन पहले ही पत्नी फरहीन की गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव को बोरे में भरकर गड्ढे में दबा दिया था। इसके बाद एफएसएल टीम की मदद से कबाड़ हटवाकर शव को बाहर निकाला गया।
यह भी पढ़ें

नया फोन नहीं दिलाया तो नाराज पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, डेढ़ साल की बेटी के साथ दे दी जान

हत्या के बाद बच्चों से की झूठी बात

पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद आरोपी रात को बच्चों के साथ घर में सामान्य रूप से सोता रहा। जब बच्चों ने मां के बारे में पूछा, तो उसने कहा कि वह मामा के घर गई है।

सुनसान जगह ले जाकर की हत्या

आरोपी ने साजिश के तहत गुरुवार सुबह करीब 10 बजे पत्नी को कबाड़ गोदाम चलने के लिए कहा। रास्ते में एक पुलिया के नीचे सुनसान जगह देखकर उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। जीवित बचने की आशंका में उसने रस्सी से भी गला काफी देर तक दबाए रखा।
इसके बाद शव को अर्द्धनग्न अवस्था में प्लास्टिक के बोरे में भरकर कबाड़ के नीचे छिपा दिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी फरहीन कुरैशी (27) रोज़ाना छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करती थी, जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Jaipur / पत्नी की गला दबाकर हत्या, शव बोरे में डालकर कबाड़ में छिपाया, फिर घर जाकर बच्चों के पास सो गया

ट्रेंडिंग वीडियो