बस्सी पुलिस ने प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बताया कि आज सवेरे बस्सी ओवर ब्रिज के नजदीक यह हादसा हुआ। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। बाइक चला रहे युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उसके साथ बाइक पर जो दो युवतियां सवार थीं उनकी पहचान 22 साल प्रिया और 21 साल की खुशी के रूप में हुई है। दोनों बस्सी की ही रहने वाली थीं।
यह भी पढ़ें :
13 साल का छात्र 23 साल की टीचर के बच्चे का पिता! चार राज्यों के होटलों में काटी मौज… टीचर ने खुद बताया कैसे सब शुरू हुआ.. निजी एंबुलेंस की मदद से तीनों शवों को बस्सी अस्पताल में रखवाया गया है। परिजनों को इसकी सूचना दी गई है। बाइक और डंपर जब्त कर लिया गया है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। युवक की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि डंपर के नंबरों के आधार पर डंपर मालिक और चालक की तलाश कर रहे हैं।