scriptJaipur Accident: डॉक्टर बनने का सपना टूटा, नीट परीक्षा देने जा रहीं दो सहेलियों समेत तीन को डंपर ने रौंदा, मौत | rajasthan-jaipur-bassi-road-accident-neet-exam-aspirants-two-girls-one-boy-killed | Patrika News
जयपुर

Jaipur Accident: डॉक्टर बनने का सपना टूटा, नीट परीक्षा देने जा रहीं दो सहेलियों समेत तीन को डंपर ने रौंदा, मौत

Jaipur Road Accident: जयपुर के बस्सी इलाके में आज सवेरे बड़ा सड़क हादसा हुआ है। डॉक्टर बनने का सपना लिए नीट की परीक्षा देने जा रही दो छात्राओं समेत तीन को एक डंपर ने रौंद दिया।

जयपुरMay 04, 2025 / 11:18 am

JAYANT SHARMA

accident demo pic

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur Accident News: जयपुर के बस्सी इलाके में आज सवेरे बड़ा सड़क हादसा हुआ है। डॉक्टर बनने का सपना लिए नीट की परीक्षा देने जा रही दो छात्राओं समेत तीन को एक डंपर ने रौंद दिया। डंपर बजरी से भरा बताया जा रहा है। जिस बाइक पर तीनों सवार थे उसे टक्कर मारने के बाद डंपर चालक ने तीनों को कुचल दिया। घटना के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और मोबाइल एवं अन्य दस्तावेज की मदद से पहचान की गई। हादसा आज सवेरे करीब नौ बजे के आसपास का बताया जा रहा है।

संबंधित खबरें

बस्सी पुलिस ने प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बताया कि आज सवेरे बस्सी ओवर ब्रिज के नजदीक यह हादसा हुआ। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। बाइक चला रहे युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उसके साथ बाइक पर जो दो युवतियां सवार थीं उनकी पहचान 22 साल प्रिया और 21 साल की खुशी के रूप में हुई है। दोनों बस्सी की ही रहने वाली थीं।
यह भी पढ़ें : 13 साल का छात्र 23 साल की टीचर के बच्चे का पिता! चार राज्यों के होटलों में काटी मौज… टीचर ने खुद बताया कैसे सब शुरू हुआ..

निजी एंबुलेंस की मदद से तीनों शवों को बस्सी अस्पताल में रखवाया गया है। परिजनों को इसकी सूचना दी गई है। बाइक और डंपर जब्त कर लिया गया है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। युवक की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि डंपर के नंबरों के आधार पर डंपर मालिक और चालक की तलाश कर रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Accident: डॉक्टर बनने का सपना टूटा, नीट परीक्षा देने जा रहीं दो सहेलियों समेत तीन को डंपर ने रौंदा, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो