दरअसल, आज मौसम विभाग ने 10 जिलों में आंधी-बारिश का ऑरेंज और 23 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 7 मई आंधी का दौर जारी रहने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। विभाग ने जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही बाकी सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
बारिश, ओलावृष्टि से गिरा पारा
प्रदेश के कई शहरों में कल दोपहर बाद आंधी, बारिश और ओलावृष्टि के कारण दिन के साथ रात का तापमान भी गिर गया। सबसे कम तापमान पाली के पास जवाई एरिया में 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बाड़मेर में बीती रात पारा गिरकर 20.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 23.2, जोधपुर में 21.9, बीकानेर में 21.4, अलवर में 20.4, अजमेर, सीकर में 21.5, टोंक में 22.1,पिलानी में 22.4 और जयपुर में 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।