1. बदले रूट से चलेगी काठगोदाम-जैसलमेर समेत आठ ट्रेनें
जयपुर मंडल के कानोता-खातीपुरा रेलखंड में समपार फाटक संख्या 209 और 210 पर आरयूबी (रेल अंडर ब्रिज) निर्माण कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित होगा। इस कारण 31 मई को चलने वाली भुज-बरेली, काठगोदाम-जैसलमेर, वाराणसी-साबरमती, बाड़मेर-जम्मूतवी, पोरबंदर-दिल्ली सराय, जम्मूतवी-अजमेर ट्रेनें और 1 जून को बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होते हुए बदले मार्ग से संचालित होंगी। इसके अलावा, 1 जून को लालगढ़-प्रयागराज ट्रेन लालगढ़ स्टेशन से निर्धारित समय से 2 घंटे 30 मिनट की देरी से रवाना होगी।
2. मैसूर-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन को मिले अतिरिक्त ठहराव
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने मैसूर-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन को 19 मई से सांगली, कराड और सतारा स्टेशनों पर दो-दो मिनट के लिए अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय लिया है। वहीं, इसी रूट की भगत की कोठी-मैसूर स्पेशल ट्रेन का ठहराव 15 मई से इन स्टेशनों पर पहले ही शुरू किया जा चुका है।
3. यशवंतपुर-बीकानेर एक्सप्रेस का आलमट्टि स्टेशन पर ठहराव रद्द
बागलकोट-मुगलल्लि हॉल्ट-जर्डामकुंटी-आलमट्टि रेलखंड के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण यशवंतपुर-बीकानेर एक्सप्रेस का संचालन आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा। 22 जून को यशवंतपुर से रवाना होने वाली ट्रेन और 22 व 24 जून को बीकानेर से रवाना होने वाली ट्रेनों का आलमट्टि स्टेशन पर ठहराव रद्द कर दिया गया है।
4. बीस मई को बीकानेर-यशवंतपुर ट्रेन होगी रेगुलेट
दक्षिण पश्चिम रेलवे के मैसूर मंडल में श्रीमहदेव्वपा मैलारा रेलवे स्टेशन (हावेरि-ब्याडगि रेलखंड) पर तकनीकी कार्य के चलते 20 मई को बीकानेर-यशवंतपुर ट्रेन का संचालन प्रभावित होगा। यह ट्रेन दक्षिण पश्चिम रेलवे क्षेत्र में लगभग 1 घंटे 15 मिनट तक रेगुलेट (विलंबित) रहेगी, जिससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है।