scriptराजस्थान में मातृभाषा में प्रारंभिक शिक्षा पर होगा फोकस, अब तक 12 जिलों का स्थानीय शब्दकोश तैयार | Innovation: Focus will be on primary education in mother tongue in Rajasthan, so far local dictionary of 12 districts has been prepared | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में मातृभाषा में प्रारंभिक शिक्षा पर होगा फोकस, अब तक 12 जिलों का स्थानीय शब्दकोश तैयार

Mother Tongue Education : शिक्षा मंत्री ने प्रारंभिक शिक्षा के सुढढीकरण एवं मातृभाषा में प्रारंभिक शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि अब तक 12 जिलों का स्थानीय शब्दकोश तैयार किया जा चुका है। अन्य जिलों का शब्दकोश भी जल्द तैयार कर लिया जाएगा।

जयपुरFeb 05, 2025 / 10:33 am

rajesh dixit

जयपुर। शिक्षामंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में शिक्षा संकुल के सभागार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन व राज्य में शिक्षा के संरचनात्मक सुधार के लिए शिक्षा विभाग की ओर से चलाए जाने वाले मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान के बिन्दुओं सहित शिक्षा के क्षेत्र में समग्र विकास, आधुनिक शिक्षा पद्धति एवं आवश्यक सुधार के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा हुई।
शिक्षा मंत्री ने प्रारंभिक शिक्षा के सुढढीकरण एवं मातृभाषा में प्रारंभिक शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि अब तक 12 जिलों का स्थानीय शब्दकोश तैयार किया जा चुका है। अन्य जिलों का शब्दकोश भी जल्द तैयार कर लिया जाएगा। उन्होंने आरएससीईआरटी में योग्य शिक्षाविदों की सहायता लेकर गुणवत्तापूर्ण कार्य व विद्यार्थी हितों से जुड़े कार्यों को चरणबद्ध रूप से संपादित करने की प्रतिबद्धता दिखाई।

राजस्थान को मॉडल स्टेट बनाना है उद्देश्य

इससे पहले शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि इस अभियान का उद्देश्य एनईपी में राजस्थान को मॉडल स्टेट बनाना, राजकीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाना और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना है। अभियान के तहत एनईपी 2020 के 202 टास्क में से 185 टास्क शामिल होंगे।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में मातृभाषा में प्रारंभिक शिक्षा पर होगा फोकस, अब तक 12 जिलों का स्थानीय शब्दकोश तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो