scriptIPL 2025 : पहलगाम आतंकी हमले को लेकर स्टेडियम में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’ के नारे | IPL 2025: Slogans of 'Down with Pakistan' and 'Long live the Indian Army' raised in the stadium over the Pahalgam terror attack | Patrika News
जयपुर

IPL 2025 : पहलगाम आतंकी हमले को लेकर स्टेडियम में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’ के नारे

स्टेडियम का माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया।

जयपुरApr 28, 2025 / 09:10 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का एक अहम मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। मैच शाम 7:30 बजे शुरू हुआ, लेकिन इससे पहले ही स्टेडियम का माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया।
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिला। स्टेडियम में बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों ने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। दर्शकों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पोस्टर भी लहराए, जिन पर ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ और ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’ जैसे संदेश लिखे हुए थे।
खास तौर पर साउथ स्टैंड में जुटे हजारों दर्शकों ने एक सुर में भारतीय सेना के समर्थन में नारे लगाए। यह दृश्य बेहद भावुक कर देने वाला था, जहां क्रिकेट के उत्साह के बीच देशभक्ति का जज्बा भी देखने को मिला।
मैच शुरू होने के बाद भी लोगों का जोश कम नहीं हुआ। हर आयु वर्ग के लोग मैच का आनंद लेने पहुंचे। लेकिन उनके चेहरों पर देश के लिए चिंता और गुस्सा साफ झलक रहा था।
इस बीच मुंबई इंडियंस की टीम भी सोमवार देर शाम जयपुर पहुंची। उनका मुकाबला 1 मई को राजस्थान रॉयल्स से होना है। इधर देशभर में पहलगाम हमले को लेकर शोक और गुस्सा का माहौल है।

Hindi News / Jaipur / IPL 2025 : पहलगाम आतंकी हमले को लेकर स्टेडियम में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’ के नारे

ट्रेंडिंग वीडियो