हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिला। स्टेडियम में बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों ने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। दर्शकों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पोस्टर भी लहराए, जिन पर ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ और ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’ जैसे संदेश लिखे हुए थे।
खास तौर पर साउथ स्टैंड में जुटे हजारों दर्शकों ने एक सुर में भारतीय सेना के समर्थन में नारे लगाए। यह दृश्य बेहद भावुक कर देने वाला था, जहां क्रिकेट के उत्साह के बीच देशभक्ति का जज्बा भी देखने को मिला।
मैच शुरू होने के बाद भी लोगों का जोश कम नहीं हुआ। हर आयु वर्ग के लोग मैच का आनंद लेने पहुंचे। लेकिन उनके चेहरों पर देश के लिए चिंता और गुस्सा साफ झलक रहा था।
इस बीच मुंबई इंडियंस की टीम भी सोमवार देर शाम जयपुर पहुंची। उनका मुकाबला 1 मई को राजस्थान रॉयल्स से होना है। इधर देशभर में पहलगाम हमले को लेकर शोक और गुस्सा का माहौल है।