scriptJaipur Crime : भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवाते एक गिरफ्तार | Jaipur Crime India vs New Zealand Match online Betting One Arrested | Patrika News
जयपुर

Jaipur Crime : भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवाते एक गिरफ्तार

Jaipur Crime : भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवाते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

जयपुरMar 03, 2025 / 11:30 am

Sanjay Kumar Srivastava

Jaipur Crime India vs New Zealand Match online Betting One Arrested
Jaipur Crime : जयपुर के जवाहर नगर थाना पुलिस ने भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवाते आरोपी दिनेश श्रीचंदानी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सेक्टर-2 जवाहर नगर का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से 2 लैपटॉप, चार्जर, 4 मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किया है। राजस्थान में सटटेबाजी को खेल पूरे जोर पर है। ​पुलिस लगातार इन मामलों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। बीते दिनों भी एक मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

24 फरवरी को मौके से 2 गिरफ्तार

इससे पूर्व 24 फरवरी को जयपुर में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) पुलिस मुख्यालय ने मानसरोवर थाना अंतर्गत नारायण विहार में सट्टोरियों के गढ़ का भंडाफोड़ किया। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर उनसे 1.50 लाख रुपए व कई देशों की मुद्रा भी मिली। साथ ही तीन पासपोर्ट, लग्जरी गाडिय़ां भी बरामद की गई। फोर्स ने आरोपियों से यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) के रेजिडेंट कार्ड भी जब्त किए।

ऑनलाइन गेम्स पर खिला रहे थे सट्टा

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि मूलत: झुंझुनूं के खीरोड़ हाल नारायण विहार निवासी रोबिन कुमार जाट (32 वर्ष) और मूलत: झुंझुनूं के सूरजगढ़ स्थित उदमपुरा निवासी रवि गोदारा (31 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महादेव बैटिंग ऐप पर 70 से अधिक ऑनलाइन गेम्स पर सट्टा खिला रहे थे।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Crime : भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवाते एक गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो