scriptराजस्थान हाईकोर्ट को मिलेंगे दो और न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की नामों की घोषणा | Rajasthan High Court will get two more judges Anurup Singhi and Sangeeta Sharma Supreme Court Collegium approved | Patrika News
जयपुर

राजस्थान हाईकोर्ट को मिलेंगे दो और न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की नामों की घोषणा

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 2 जुलाई 2025 को आयोजित अपनी बैठक में राजस्थान हाईकोर्ट के लिए दो नए न्यायाधीशों के नाम की सिफारिश की है। कॉलेजियम ने एक वरिष्ठ अधिवक्ता और एक न्यायिक अधिकारी के नाम को अप्रूव किया है।

जयपुरJul 03, 2025 / 10:10 pm

Kamal Mishra

Rajasthan HC Judge

एडवोकेट अनुरूप सिंघी व न्यायिक अधिकारी संगीता शर्मा (फोटो-पत्रिका)

जयपुर। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने एडवोकेट अनुरूप सिंघी व न्यायिक अधिकारी संगीता शर्मा के नाम पर पुनर्विचार कर उन्हें राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की। कॉलेजियम की यह सिफारिश केन्द्र सरकार को भेज दी गई है।
राजस्थान हाईकोर्ट ने इन दोनों के नाम भी सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को भेजे थे, जो लंबे समय से विचाराधीन थे। अधिवक्ता अनुरूप सिंघी चार्टर्ड अकाउंटेंट व कंपनी सेकेट्री भी हैं। वे अधिवक्ता के रूप में कर व कंपनी लॉ के मामलों के विशेषज्ञ हैं। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (जयपुर पीठ) के संयुक्त सचिव भी रहे।

संगीता शर्मा कौन हैं?

न्यायिक अधिकारी संगीता शर्मा अपने बैच में राजस्थान न्यायिक सेवा भर्ती में टॉपर रहीं हैं, वे अजमेर, करौली, मेड़ता सिटी व अलवर में जिला न्यायाधीश रह चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने जोधपुर सहित अन्य कई जिलों में न्यायिक अधिकारी के रूप में सेवाएं दीं।

नियुक्तियों का आगे का रास्ता

कॉलेजियम की मंजूरी के बाद अब यह प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा गया है। राष्ट्रपति की औपचारिक स्वीकृति और राजपत्र अधिसूचना के बाद दोनों को आधिकारिक रूप से राजस्थान हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया जाएगा।

लंबित मामलों का बोझ होगा कम

इन नियुक्तियों से राजस्थान हाईकोर्ट में लंबित मामलों के बोझ को कम करने में मदद मिलने की उम्मीद है और न्यायिक प्रक्रिया में गति आ सकती है। बता दें कि 2 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की हुई बैठक में राजस्थान के अलावा दिल्ली, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में भी जजों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान हाईकोर्ट को मिलेंगे दो और न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की नामों की घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो