एल्विश यादव 8 फरवरी को अपने नए गाने की शूटिंग के लिए सांभर आए थे। इस दौरान उन्होंने अपने व्लॉग वीडियो भी शूट किए। इस वीडियो में दिखाया गया कि जयपुर पुलिस की चेतक गाड़ी उनकी गाड़ी के आगे चल रही है। सुबह जब वे सांभर के लिए रवाना हुएए तब भी इमरजेंसी रिस्पॉन्स 112 की पुलिस कार उनकी गाड़ी के आगे चलती नजर आई।
इस वीडियो में यह भी देखा गया कि बगरू टोल प्लाजा पर एल्विश की कार को बिना टोल चुकाए जाने दिया गया। क्योंकि पुलिस एस्कॉर्ट की मौजूदगी में टोल कर्मियों ने गाड़ी को बिना रोके निकाल दिया। इस वीडियो को खुद एल्विश की टीम ने गाड़ी के अंदर से रिकॉर्ड किया है, जिसमें उनकी कार के आगे पुलिस वाहन चलते देखे जा सकते हैं। यादव की कार चलाने वाला युवक कांग्रेस के एक सीनियर लीडर का बेटा बताया जा रहा है।
एल्विश ने अपने ब्लॉग में एक साथी से पूछा, यह चेतक गाड़ी क्या होती है, इस पर युवक ने जवाब दिया कि यह सुरक्षा के लिए होती है और रास्ता क्लियर करने के काम आती है। इसके बाद एल्विश ने पूछा, क्या यह हमें आगे तक एस्कॉर्ट करेगी, युवक ने कहा कि हर थाना क्षेत्र में यह गाड़ी बदलेगी। फिर एल्विश ने सवाल किया, होटल तक कुल कितनी चेतक जुड़ेगी, तो युवक ने बताया कि करीब 10 थानों की चेतक इस दौरान सुरक्षा देगी और सुबह उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट मिलेगा, जिसमें 112 वाली गाड़ी भी शामिल होगी। फिर उनमें से एक ने कहा कि चेतक हमारे यहां तो स्कूटर होता है।
इस पूरे मामले में जवाहर नगर और बगरू थाना पुलिस ने एस्कॉर्ट भेजने से इंकार कर दिया है। दोनों थानों के अधिकारियों का कहना है कि न तो हमनें सुरक्षा भेजी और न ही हमसे किसी ने कहा। एक थाना अधिकारी ने तो कहा कि वे एल्विश यादव को नहीं जानते। उल्लेखनीय है कि एक ब्लॉग में यादव और उनकी टीम गोलगप्पे खाते नजर आ रहे हैं। वे इससे पहले भी जयपुर आ चुके हैं और जयपुर में एक युवक को तमाचा भी जड़ा था। ये मारपीट एक रेस्टोरेंट में हुई थी।