Jaipur Crime : जयपुर कमिश्नरेट में पुलिसकर्मियों के खिलाफ जमीनों पर कब्जा कराने के पहले कई मामले सामने आए, लेकिन अब वसूली करने के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस कमिश्नर की ओर से निलंबित किए जाने के बाद भी पुलिसकर्मी बेखौफ हैं। जनवरी माह में पुलिस कमिश्नर ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था। इसके बावजूद शनिवार को 5 पुलिसकर्मियों ने सटोरियों से 25 लाख रुपए हड़प लिए।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने सभी पुलिसकर्मियों को चेताया है कि गड़बड़ी करने या फिर वसूली की शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वसूली की पुष्टि होने पर ऐसे पुलिसकर्मियों को नियमानुसार कार्रवाई करते हुए विभाग से बाहर का रास्ता भी दिखाया जाएगा। कमिश्नर जोसफ ने सभी डीसीपी को उनके क्षेत्र में पुलिसकर्मियों के खिलाफ मिलने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
हाल ही जमीनों के मामले आए सामने
हाल ही पुलिस कमिश्नर जोसफ ने जामडोली थाने में जनसुनवाई की। इसमें सहायक पुलिस आयुक्त बस्सी, मालवीय नगर, आदर्श नगर, आमेर, रामगंज के अतंर्गत आने वाले थानों के परिवादियों की सुनवाई की गई। जनसुनवाई में सबसे अधिक जमीनों व मकानों पर कब्जा करने के मामले सामने आए। हालांकि थाना पुलिस की निष्पक्ष कार्रवाई नहीं होने पर यह मामले जनसुनवाई में पहुंचे।
इसी वर्ष जनवरी में चांदपोल निवासी दो युवकों ने पुलिस कमिश्नर को सीएसटी के कांस्टेबल खेमसिंह के खिलाफ शिकायत दी, जिसमें बताया कि पिछले वर्ष जून में उनकी कांस्टेबल से जान-पहचान हुई थी। बाद ने कांस्टेबल ने गांव में मुर्गी फार्म लगाने और उसमें पार्टनर बनाने का झांसा देकर 2 लाख ले लिए। कुछ समय बाद गांव जाने के लिए उनकी कार भी ले ली, लेकिन न कार दी और न रुपए लौटाए। इस मामले में कमिश्नर ने कांस्टेबल को निलंबित कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था।
शिवदासपुरा थाने में सटोरिया संदीप बच्चानी की रिपोर्ट पर डीएसटी साउथ के एएसआई नानूराम, हैड कांस्टेबल हरिओम, कांस्टेबल ओमप्रकाश, बुधराम, राजेश चौधरी के खिलाफ जबरन वसूली का केस दर्ज किया गया है। परिवादी संदीप ने बताया है कि पुलिसकर्मी जबरन उसके घर पहुंचे और उसे धमकाकर एक व्यक्ति को 25 लाख रुपए दिलवा दिए। आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार नहीं करने और अन्य किसी भी तरह से परेशान नहीं करने की एवज में यह रुपए लिए थे। डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने कांस्टेबल ओमप्रकाश, राजेश व बुद्धराम को निलंबित किया और एएसआई नानूराम व हैड कांस्टेबल हरिओम को लाइन हाजिर किया। तीनों कांस्टेबल रविवार को भी पकड़ में नहीं आए।