scriptACB की रेड में अधिकारी निकला करोड़पति: जयपुर में 50 से ज्यादा प्लॉट, करोड़ों का इंवेस्टमेंट और जानकर रह जाएंगे दंग | jda Officer avinash sharma turns out to be a millionaire in ACB raid | Patrika News
जयपुर

ACB की रेड में अधिकारी निकला करोड़पति: जयपुर में 50 से ज्यादा प्लॉट, करोड़ों का इंवेस्टमेंट और जानकर रह जाएंगे दंग

जयपुर में एसीबी का एक करोड़पति रिश्वतखोर अधिकारी के खिलाफ बड़ा एक्शन देखने को मिला है।

जयपुरMar 11, 2025 / 04:59 pm

Lokendra Sainger

ACB

ACB

Jaipur News: जयपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) का एक करोड़पति रिश्वतखोर अधिकारी के खिलाफ बड़ा एक्शन देखने को मिला है। एसीबी की लंबे समय से जयपुर विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा पर थी। मंगलवार सुबह की गई छापेमारी में टीम को आरोपी के पास 50 से ज्यादा प्लॉट की जानकारी मिली। जयपुर के पॉश इलाकों की 25 से ज्यादा कॉलोनियों में ये प्रॉपर्टी हैं।
वहीं, इंजीनियर के 6.25 करोड़ से ज्यादा की दूसरी प्रॉपर्टी और इंवेस्टमेंट भी है। एक टीम आरोपी के जेडीए कार्यालय में भी सर्च करने पहुंची है। अविनाश शर्मा ने जयपुर में गोपालपुरा मोड़, मानसरोवर, सांगानेर, पृथ्वीराज नगर , जगतपुरा, प्रतापनगर एवं रिंग रोड के आस-पास 50 से ज्यादा जमीन ली हुई हैं।

म्यूचुअल फंड में निवेश

जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने करोड़ों रुपए का निर्माण कार्य भी कई प्लॉट में करवा रखा है। अविनाश शर्मा ने भ्रष्टाचार करते हुए गृह निर्माण समितियों एवं बिल्डर्स को लाभ पहुंचाकर काफी कम दरों पर जमीनें ली। जिनकी खरीद के समय भी कीमत करोड़ों में थी। परिवार के लोगों के 7 बैंक खातों में 30 लाख रुपए भी मिले।
अविनाश ने म्यूचुअल फंड में करीब 90 लाख रुपए का इंवेस्ट किया हुआ है। उसके पास 25 लाख रुपए की कीमत की गाड़ियां भी हैं। शर्मा ने बेटियों की स्कूली शिक्षा, कोचिंग एवं उच्च शिक्षा मणिपाल यूनिवर्सिटी, पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में करीब 50 लाख रुपए खर्च किए हैं।

Hindi News / Jaipur / ACB की रेड में अधिकारी निकला करोड़पति: जयपुर में 50 से ज्यादा प्लॉट, करोड़ों का इंवेस्टमेंट और जानकर रह जाएंगे दंग

ट्रेंडिंग वीडियो