scriptJDA Awasiya Yojana Last Date: अब तक इतने आए फॉर्म, कल अप्लाई करने का आखिरी मौका | JDA Residential Housing Scheme 2025 Last Date JDA Form Online Apply List | Patrika News
जयपुर

JDA Awasiya Yojana Last Date: अब तक इतने आए फॉर्म, कल अप्लाई करने का आखिरी मौका

JDA Yojana 2025: 2 आवासीय योजना में आवेदन करने की कल यानी 7 फरवरी को आखिरी तारीख है। 7 फरवरी तक JDA में फॉर्म भरें जा सकते हैं, जिसके बाद 14 और 20 फरवरी को लॉटरी निकलेगी।

जयपुरFeb 06, 2025 / 03:21 pm

Akshita Deora

Jaipur Development Authority Schemes: जयपुर में घर का सपना देखने वालों के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण 3 नई आवासीय योजना लेकर आया था, जिसमें से 2 आवासीय योजना में आवेदन करने की कल यानी 7 फरवरी को आखिरी तारीख है। 7 फरवरी तक JDA में फॉर्म भरें जा सकते हैं, जिसके बाद 14 और 20 फरवरी को लॉटरी निकलेगी।

ये हैं तीनों योजना

पहली: पटेल नगर आवासीय योजना

फॉर्म की स्टार्टिंग डेट – 14 जनवरी 2025
फॉर्म की लास्ट डेट – 13 फरवरी 2025
लॉटरी निकलने की डेट -24 फरवरी 2025
भूखण्डों की संख्या- 270

यह भी पढ़ें

Good News: सस्ते प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका, JDA की आवासीय योजना के लिए घर बैठे ऐसे करें अप्लाई, जानें पूरा प्रोसेस

दूसरी: गोविंद विहार आवासीय योजना

फॉर्म की स्टार्टिंग डेट – 25 दिसंबर 2024
फॉर्म की लास्ट डेट – 7 फरवरी 2025
लॉटरी निकलने की डेट – 20 फरवरी 2025
भूखण्डों की संख्या- 202

तीसरी: अटल विहार आवासीय योजना

फॉर्म की स्टार्टिंग डेट – 18 दिसंबर 2024
फॉर्म की लास्ट डेट – 7 फरवरी 2025
लॉटरी निकलने की डेट – 14 फरवरी 2025
भूखण्डों की संख्या- 284

अब तक इतने आए फॉर्म

पटेल नगर आवासीय योजना का देखें डाटा

jda

गोविंद विहार आवासीय योजना में अब तक इतने भरें फॉर्म

jda

अटल विहार आवासीय योजना में आए इतने फॉर्म

jda

Hindi News / Jaipur / JDA Awasiya Yojana Last Date: अब तक इतने आए फॉर्म, कल अप्लाई करने का आखिरी मौका

ट्रेंडिंग वीडियो