scriptJLF 2025: कभी नहीं लगा कि मैं लिख पाऊंगी, लेकिन मैंने यह कर दिखाया: प्राजक्ता कोली | JLF 2025 Popular Session: Social Media Influencer And Content Creator, Actress Prajakta Koli Attends Jaipur Literature Festival 2025 | Patrika News
जयपुर

JLF 2025: कभी नहीं लगा कि मैं लिख पाऊंगी, लेकिन मैंने यह कर दिखाया: प्राजक्ता कोली

Jaipur Literature Festival 2025: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के मंच पर शुक्रवार को एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली का नाम सबसे चर्चित नाम रहा। उन्होंने ‘टू गुड टू बी ट्रू’ सेशन में जहां प्रियंका खन्ना के साथ अपनी जर्नी और राइटिंग के बारे में बात की। वहीं पत्रिका के साथ अपने अनछुए पहलुओं को भी साझा किया।

जयपुरFeb 01, 2025 / 07:53 am

Akshita Deora

इमरान शेख

न वो आलिया भट्ट, न करीना कपूर और न ही अनुष्का शर्मा, लेकिन लोकप्रियता इतनी अधिक कि उनके फैंस में दीवानगी की हद तक जुनून देखा गया। उनकी एक झलक देखने और उनकी किताब पर सिग्नेचर करवाने के लिए एंट्री गेट से लेकर स्टेज के पास बने गेट तक प्रशंसकों की लंबी कतार देखी गई। यह नाम था सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर, एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली का।
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के मंच पर शुक्रवार को एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली का नाम सबसे चर्चित नाम रहा। उन्होंने ‘टू गुड टू बी ट्रू’ सेशन में जहां प्रियंका खन्ना के साथ अपनी जर्नी और राइटिंग के बारे में बात की। वहीं पत्रिका के साथ अपने अनछुए पहलुओं को भी साझा किया। उन्होेंने कहा कि बुक लिखने से ज्यादा मुश्किल कुछ नहीं है। मुझे कभी नहीं लगा कि मैं कभी लिख पाऊंगी, लेकिन मैंने यह कर दिखाया।
यह भी पढ़ें

Jaipur Literature Festival 2025: इस बार सस्ती टिकटों के साथ मिलेगा एंट्री का मौका

यूट्यूब पर करूंगी वापसी

प्राजक्ता कोली ने बताया कि ऐसा नहीं कि मैंने यूट्यूब से किनारा कर लिया है। जल्द ही मैं यूट्यूब पर लौटूंगी और दर्शकों को फिर से दीदार दूंगी। उन्होंने कहा कि यूट्यूब टीआरपी का खेल है। इसमें उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। इसके बावजूद मैं अपने काम को लेकर सजग रहती हूं।

जयपुर से बचपन से रहा नाता

उन्होंने कहा कि जयपुर उनके लिए नया नहीं है। उनका बचपन से यहां आना रहा है। मेरी नानी हिंडौन सिटी की रहने वाली हैं। इस सिलसिले में उनसे मिलना-जुलना होता रहा है। साथ ही सिटी पैलेस म्यूजियम भी घूमना रहा। जहां पर राजमाता गायत्री देवी की साड़ी ने काफी आकर्षित किया था। प्राजक्ता ने बताया कि मैं सबसे ज्यादा क्रिएटर कहलाना पसंद करती हूं। मुझे तब से अब में सबसे ज्यादा केयर फ्री होना अच्छा लगता है।
यह भी पढ़ें

Jaipur Literature Festival 2025: ‘मौसी से प्यार करो, लेकिन अम्मा की कीमत पर नहीं…

मम्मी और दादी से प्रभावित

प्राजक्ता कोली का कहना था कि उनके जीवन में महिलाओं का काफी अधिक प्रभाव रहा है। जिसमें मेरी मम्मी और दादी मुझे हमेशा प्रभावित करती रही हैं। इसके अलावा एक पाकिस्तानी लड़की आयशा भी उन्हें प्रेरणा देती हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी जर्नी के 10 साल पूरे कर लिए हैं। आज भी यह यात्रा जारी रखना चाहती हूं। नॉवल ’टू गुड टू बी ट्रू’ पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह नॉवल दर्शकों को जरूर पसंद आएगा। इस नॉवल को लिखने में 13 महीनों से ज्यादा समय लगा है।

Hindi News / Jaipur / JLF 2025: कभी नहीं लगा कि मैं लिख पाऊंगी, लेकिन मैंने यह कर दिखाया: प्राजक्ता कोली

ट्रेंडिंग वीडियो