scriptLand dispute: मारपीट में घायल शख्स ने तोड़ा दम, दूसरे दिन फौजी बेटे के आने पर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार | Land dispute: young man died in a fight, his funeral took place the next day | Patrika News
जयपुर

Land dispute: मारपीट में घायल शख्स ने तोड़ा दम, दूसरे दिन फौजी बेटे के आने पर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार

राजस्थान के जयपुर जिले में गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के धोबलाई गांव में जमीन विवाद को लेकर सैनिक परिवार पर हुए हमले में घायल जगदीश कुमार गुर्जर की मौत हो गई।

जयपुरFeb 02, 2025 / 03:14 pm

Anil Prajapat

Govindgarh-News
जयपुर। राजस्थान के जयपुर जिले में गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के धोबलाई गांव में जमीन विवाद को लेकर सैनिक परिवार पर हुए हमले में घायल जगदीश कुमार गुर्जर की शुक्रवार को मौत हो गई। परिजनों और प्रशासन की बीच वार्ता के बाद प्रशासन ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
लेकिन मृतक का बेटा भारतीय सेना में था, इसलिए वह आ नहीं सकता था। ऐसे में परिजनों ने शव को नदी क्षेत्र स्थित सामुदायिक भवन में रखवाया। फौजी राजेंद्र शनिवार सुबह नदी क्षेत्र स्थित सामुदायिक भवन पहुंचा, जिसके बाद शव को घर पर ले जाया तथा उसके बाद श्मशान घाट ले जाकर अंतिम संस्कार किया। शव के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया।
मृतक जगदीश प्रसाद की पत्नी मनभरी देवी, फौजी राजेंद्र की पत्नी चंदा देवी, कानाराम की पत्नी संतोष देवी, मृतक का अपाहिज बेटा सांवरमल सहित अन्य परिजन पर बेसुध हो गए। जिन्हें अन्य परिजनों ने संभाला। वहीं, अंतिम संस्कार के बाद प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।

Hindi News / Jaipur / Land dispute: मारपीट में घायल शख्स ने तोड़ा दम, दूसरे दिन फौजी बेटे के आने पर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार

ट्रेंडिंग वीडियो