scriptआठ महीने बाद मां से मिला गुमशुदा बेटा, बाल आश्रम के प्रयासों से हुआ पुनर्मिलन | Patrika News
जयपुर

आठ महीने बाद मां से मिला गुमशुदा बेटा, बाल आश्रम के प्रयासों से हुआ पुनर्मिलन

भरतपुर के गोवर्धन गेट थाना क्षेत्र से आठ महीने पहले लापता हुआ 11 वर्षीय मासूम आखिरकार अपनी मां से मिल सका। यह संभव हुआ विराटनगर स्थित बाल आश्रम और सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कम्पैशन के सतत प्रयासों से।

जयपुरMar 03, 2025 / 10:15 am

Mohan Murari

– मां-बेटे के मिलन पर छलके खुशी के आंसू

जयपुर। भरतपुर के गोवर्धन गेट थाना क्षेत्र से आठ महीने पहले लापता हुआ 11 वर्षीय मासूम आखिरकार अपनी मां से मिल सका। यह संभव हुआ विराटनगर स्थित बाल आश्रम और सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कम्पैशन के सतत प्रयासों से।
बाल आश्रम संस्थापिका सुमेधा कैलाश ने बताया कि बच्चा जिला बाल कल्याण समिति, गांधी नगर जयपुर को मिला था लेकिन सही जानकारी न दे पाने के कारण उसका परिवार नहीं मिल सका। इसके बाद बच्चे को बाल आश्रम भेजा गया जहां उसे शिक्षा, प्रशिक्षण और पुनर्वास की सुविधाएं दी गईं।
बाल आश्रम के काउंसलर्स ने बच्चे की नियमित काउंसलिंग की और अंततः उसके घर का पता लगाने में सफलता पाई। जब दूरभाष पर उसकी मां से संपर्क हुआ तो वह खुशी से रो पड़ीं और तुरंत बाल आश्रम पहुंचीं। बेटे को सामने पाकर मां की आंखों से आंसू छलक पड़े।
गौरतलब है कि बाल आश्रम पहले भी कई गुमशुदा बच्चों को उनके माता-पिता से मिलाने का कार्य कर चुका है। बाल आश्रम वर्षों से ऐसे गुमशुदा और बंधुआ मजदूरी में फंसे बच्चों को उनका हक दिलाने के लिए काम कर रहा है। यहां न सिर्फ बच्चों को शिक्षा और पुनर्वास दिया जाता है बल्कि उनके भविष्य को सुरक्षित और उज्ज्वल बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कार्य किए जाते हैं।

Hindi News / Jaipur / आठ महीने बाद मां से मिला गुमशुदा बेटा, बाल आश्रम के प्रयासों से हुआ पुनर्मिलन

ट्रेंडिंग वीडियो