scriptMuhanaMandi : महंगाई की मार: गवार फली हुई महंगी, शिमला मिर्च व टमाटर के दाम चढ़े | Muhana Mandi: Impact of inflation: Gawar beans became expensive, tomato prices increased | Patrika News
जयपुर

MuhanaMandi : महंगाई की मार: गवार फली हुई महंगी, शिमला मिर्च व टमाटर के दाम चढ़े

राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में इन दिनों मानसूनी बारिश का दौर चल रहा है। इसके प्रभाव से जयपुर में हरी स​ब्जियों की आवक कम हो गई है। जयपुर ​िस्थत प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी मुहाना मंडी में इन हरी स​ब्जियों की आवक कम होने से भाव आसमान छू रहे हैं। आज मंडी में गवार फली, टिंडा, ​शिमला मिर्च, टमाटर, हरी मिर्च के दाम काफी ऊपर रहे।

जयपुरJul 05, 2025 / 12:47 pm

Mohan Murari

– फूल गोभी, ​भिंडी, टिंडा हरी मिर्च और ​शिमला मिर्च भी हुई महंगी

जयपुर। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में इन दिनों मानसूनी बारिश का दौर चल रहा है। इसके प्रभाव से जयपुर में हरी स​ब्जियों की आवक कम हो गई है। जयपुर ​िस्थत प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी मुहाना मंडी में इन हरी स​ब्जियों की आवक कम होने से भाव आसमान छू रहे हैं। आज मंडी में गवार फली, टिंडा, ​शिमला मिर्च, टमाटर, हरी मिर्च के दाम काफी ऊपर रहे। थोक मंडी में सब्जी महंगी होने से खुदरा बाजार में भी स​ब्जियों के दाम काफी बढ़े गए हैं। वहीं मुहाना ​िस्थत आलू प्याज मंडी में अभी आलू-प्याज और लहसुन के दाम ​िस्थर चल रहे हैं। आज मंडी में आलू 13 रुपए प्रति किलो तो प्याज अ​धिकतम 20 रुपए प्रति किलो और लहसुन 80 रुपए तक बिका। आज मंडी में भाव इस प्रकार रहे।
मुहाना मंडी आज के सब्जी भाव

टमाटर हाइब्रिड 36 से 40 रुपए

मिर्ची 35 से 40 रुपए

बारीक मिर्च 60 से 65 रुपए

फूल गोभी 35 से 40 रुपए

पत्ता गोभी 7 से 20 रुपए
करेला 25 से 35 रुपए

शिमला मिर्च 70 से 75 रुपए

नींबू 23 से 25 रुपए

लोकी 18 से 25 रुपए

भिंडी 26 से 40 रुपए

अदरक 33 से 35 रुपए
गवार फली 75 से 80 रुपए

बैंगन 20 से 25 रुपए

कद्दू 5 से 8 रुपए

खीरा पॉलीहाउस 18 से 38 रुपए

तुरई 25 से 30 रुपए

अरबी 20 से 22 रुपए
टिंडा 60 से 75 रुपए

कैरी 18 से 20 रुपए

– इमरान कुरैशी, उपाध्यक्ष, जयपुर फल सब्जी थोक विक्रेता संघ, मुहाना टर्मिनल मार्केट

—————————————————

लहसुन हो रहा सस्ता

आलू 9 से 13 रुपए
प्याज लोकल 8 से 13 रुपए

प्याज एमपी 12 से 15 रुपए

प्याज नासिक 17 से 20 रुपए

लहसुन 30 से 80 रुपए

– शिवशंकर शर्मा, अध्यक्ष, मुहाना आलू आढ़तिया संघ, जयपुर

Hindi News / Jaipur / MuhanaMandi : महंगाई की मार: गवार फली हुई महंगी, शिमला मिर्च व टमाटर के दाम चढ़े

ट्रेंडिंग वीडियो