Operation Sindoor: वीरता की रोशनी में नहाए रेलवे स्टेशन, सुना रहे वीरता की गाथा
भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य ऑपरेशन सिंदूर की विजयगाथा को सम्मान देने के लिए राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे ने विशेष पहल की है।
जयपुर•May 15, 2025 / 08:11 am•
मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय-जयपुर
Railway News: भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य ऑपरेशन सिंदूर की विजयगाथा को सम्मान देने के लिए राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे ने विशेष पहल की है। इसके तहत जयपुर, बीकानेर, अजमेर, हिसार, सिरसा और आबूरोड जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों को तिरंगे की रोशनी से सजाया गया।
इन स्टेशन पर जैसे ही यात्री कदम रखते हैं तो उन्हें देशभक्ति गीतों की गूंज सुनाई देती है। इस संबंध में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्टेशनों के अलावा जयपुर मुख्यालय समेत मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालयों को भी तिरंगी रोशनी से सजाया गया है। इन स्टेशनों पर वीडियो स्क्रीन और ऑडियो प्रणाली के माध्यम से देशभक्ति गीतों का भी प्रसारण किया जा रहा है। आयोजन का उद्देश्य सेना के जवानों के प्रति सम्मान प्रदर्शित करना साथ ही राष्ट्रभक्ति की भावना को भी बढ़ाना है।
इन स्टेशनों पर आकर्षक रोशनी
पूजा मित्तल वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयपुर नें बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के खातीपुरा,सीकर,रींगस, झुंझुनू,अलवर,दुर्गापुरा,फुलेरा, किशनगढ़,दौसा,वनस्थली निवाई,रेवाड़ी रेलवे स्टेशन भवन एवं जयपुर स्थित प्रधान कार्यालय,मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय-जयपुर, जयपुर रेलवे स्टेशन को तीन रंगों की आकर्षक रोशनी कर सजाया गया है।
वीडियो- ऑडियो से देशभक्ति गाने
स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों को भारतीय सेना के अदम्य शौर्य की वीरगाथा से अवगत करवाने के लिए वीडियो और ऑडियो माध्यमों से देशभक्ति गानों का प्रसारण किया जा रहा है। जयपुर मंडल के 1 स्टेशन पर वीडियों स्क्रीन के माध्यम से तथा 37 स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से देशभक्ति गानों का प्रसारण किया जा रहा है। रेलवे द्वारा भारतीय सेना के शौर्य की गौरवगाथा को आमजन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है। सेना के वीर जवानों को सम्मान देने एंव देशभक्ति की भावना को बढ़ाने के लिए सभी को प्रेरित किया जा रहा है।