न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब से गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर चर्चा की और उन्हें मौके पर जाने के निर्देश दिए। इसके बाद शाह श्रीनगर के लिए रवाना हो गए, जहां वे अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी से बात कर स्थिति की पूरी जानकारी ली।
सीएम भजनलाल ने जताई संवेदना
सीएम भजनलाल ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय है। अथाह दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा घायलों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने मृतकों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर किए गए कायरना हमले की भर्त्सना करता हूं। पूरा देश आतंकवादियों के खिलाफ एकजुट है तथा पीड़ित परिवारों के साथ पूरी तरह से साथ में खड़ा है। उनके प्रति मेरी गहरी सहानुभूति है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने घटना को कायरतापूर्ण बताते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़े शब्दों में भर्त्सना करता हूं। इस नृशंस हमले में जान गंवाने वालों को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक्स पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएँ मृतकों के परिवार के सदस्यों के साथ हैं। इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे तथा उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे।