Pahalgam attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस कायराना हमले को लेकर राजस्थान के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे मानवता के खिलाफ बताया है। सभी नेताओं ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस जघन्य हमले में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई है। नेताओं ने कहा कि अब सिर्फ भाषण नहीं, आतंक के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने का समय है।
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने आतंकी हमले को कायरतापूर्ण हरकत बताते हुए इसे घोर निंदनीय कहा है। उन्होंने ईश्वर से मृतकों की पुण्यात्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है। उन्होंने हादसे में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय है। अथाह दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा घायलों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत: जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर किए गए कायरना हमले की भर्त्सना करता हूं। पूरा देश आतंकवादियों के खिलाफ एकजुट है तथा पीड़ित परिवारों के साथ पूरी तरह से साथ में खड़ा है। उनके प्रति मेरी गहरी सहानुभूति है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
सांसद हनुमान बेनीवाल: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं इस अमानवीय घटना की कठोर शब्दों में निंदा करता हूं । इस आतंकी हमले में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। भारत सरकार को आतंकवाद के खिलाफ कठोर से कठोर कदम उठाने की जरूरत है।
गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमले की ख़बर अत्यंत दु:खद एवं शर्मनाक है। ऐसे कृत्यों की जितने कठोर शब्दों में निंदा की जाए, कम है। हमले में कई लोगों के हताहत होने की सूचना पीड़ादायक है, शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है, सरकार सिर्फ खोखले भाषण नहीं, सख्त से सख्त कार्रवाई करें।
गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय मंत्री: पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों पर हुए इस क्र्रूर आतंकी हमले से अत्यंत व्यथित हूं। इस कायराना कृत्य के शिकार हुए निर्दोष लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। इस जघन्य अपराध के दोषियों को सबसे कड़ी सजा मिलेगी।
Hindi News / Jaipur / Terrorist Attack: पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला, राजस्थान के नेताओं का फूटा गुस्सा