scriptPushkar Brahma Temple : ब्रह्मा मंदिर कोरिडोर और परिक्रमा मार्ग को संवारने की योजना तैयार, केंद्र की मुहर का इंतजार | Plan to beautify Brahma temple corridor and Parikrama Marg ready, awaiting Centre's approval Pushkar Brahma Temple Plan to beautify Brahma temple corridor and Parikrama Marg ready, awaiting Centre's approval | Patrika News
जयपुर

Pushkar Brahma Temple : ब्रह्मा मंदिर कोरिडोर और परिक्रमा मार्ग को संवारने की योजना तैयार, केंद्र की मुहर का इंतजार

Pushkar Development Project : पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर कोरिडोर को मिलेगी नई पहचान, स्वीकृति का इंतजार।

जयपुरMar 11, 2025 / 04:39 pm

rajesh dixit

जयपुर। पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि पुष्कर- अजमेर में ब्रह्मा मंदिर कोरिडोर व सरोवर परिक्रमा मार्ग के सम्बन्ध में अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रारम्भिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट (पीपीआर) तैयार कर दी गई है। जिसे पर्यटन मंत्रालय, केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के अन्तर्गत स्वीकृति के लिए पत्र 31 दिसम्बर 2024 को भेज दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार से स्वीकृति प्राप्त होने पर राज्य सरकार द्वारा इसकी डीपीआर तैयार की जाएगी।

संबंधित खबरें

पर्यटन मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रही थीं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रोजेक्ट की संपूर्ण राशि स्वीकृत न किये जाने की स्थिति में विभिन्न विभागों एवं अजमेर नगर निगम के मध्य कार्य विभाजन किया जाएगा एवं राज्य सरकार द्वारा प्रोजेक्ट की शेष राशि का वहन किया जाएगा।
इससे पहले विधायक अनीता भदेल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में पर्यटन मंत्री ने बताया कि परिवर्तित बजट वर्ष 2024-25 में पुष्कर- अजमेर में ब्रह्मा मंदिर कोरिडोर व सरोवर परिक्रमा मार्ग में विकास कार्य करवाये जाने की घोषणा की गई है।
उन्होंने जानकारी दी कि इस प्रारम्भिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट में पुष्कर (अजमेर) में ब्रह्मा मन्दिर कोरिडोर व सरोवर परिक्रमा मार्ग के विकास कार्यों को भी सम्मिलित किया गया है, जिसका विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा अभी प्रारम्भिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनवाई गई है एवं इन कार्यों पर प्रस्तावित/ संभावित व्यय राशि का आंकलन पर्यटन मंत्रालय, केंद्र सरकार से स्वीकृति उपरान्त किया जा सकेगा।

Hindi News / Jaipur / Pushkar Brahma Temple : ब्रह्मा मंदिर कोरिडोर और परिक्रमा मार्ग को संवारने की योजना तैयार, केंद्र की मुहर का इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो